मध्यप्रदेश की नाबालिग किशोरी से शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने वाले आरोपी युवक को धुरकी पुलिस ने रक्सी से गिरफ्तार कर भेजा जेल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

धुरकी|गढ़वा: शादी का झांसा देकर नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी युवक को धुरकी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया है। इस संबंध मे थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि धुरकी थाना क्षेत्र के रक्सी गांव निवासी बाबुलाल घासी का 19 वर्षीय बेटा आशीष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

नाबालिक से यौन संबंध बनाने के आरोप मे अभियुक्त को जेल भेजती पुलिस
नाबालिक से यौन संबंध बनाने के आरोप मे अभियुक्त को जेल भेजती पुलिस

थाना प्रभारी ने बताया की आरोपी युवक आशीष कुमार मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले मे एक लड़की से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी, वही फेसबुक मे दोस्ती के बाद दोनो मे प्रेम प्रसंग का मोड़ ले लिया। इसके बाद आरोपी युवक ने सिंगरौली की लड़की को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर घर से भगाकर अपने घर ले आया और कुछ दिन अपने घर में रखने के बाद शारीरिक संबंध बना कर मारपीट करते हुए शादी करने से इंकार कर प्रताड़ित करने लगा, इसके बाद पीड़िता ने किसी तरह धुरकी थाना मे पहुंचकर उसने लिखित शिकायत की जिसके आधार पर धुरकी थाना काण्ड संख्या 54/24, दिनांक 30.05.2024, धारा 363/366/ 376/506/323 भा द वि एवं 4 पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर उक्त आरोपी अभियुक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया की नाबालिक पीड़िता के अभिभावक से संपर्क नहीं होने के कारण धुरकी पुलिस द्वारा बाल कल्याण समिति, गढ़वा को सौंप दिया गया है।

आपको बता दें दो दिन के अंदर धुरकी थाना क्षेत्र में नाबालिक के साथ अपहरण कर छेड़खानी करने का यह दूसरा मामला है, और यह दोनों मामलों में धुरकी पुलिस ने अभीयुक्त के विरुद्ध कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!