धुरकी/सगमा|धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा प्रखंड सोनडीहा दक्षिण गांव स्थित एक बुथ पर 13 मई को मतदान के दिन कर्तव्य का निर्वहन ठीक से नही करने के आरोप मे गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत मे गढ़वा जेल मे भेज दिया है।
इस संबंध मे थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की गत 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दिन सगमा प्रखंड क्षेत्र के सोनडीहा दक्षिण मे बुथ संख्या 367 पर बतौर पीठासीन पदाधिकारी गढ़वा जिले के डंडा थाना निवासी बुधन चौधरी का बेटा जयनाथ चौधरी को मतदान कराने के क्रम मे अपने कर्तव्य का निर्वहन ठीक से नही करने और मतदाता को इवीएम मशीन मे वोट देने के लिए बतौर प्रत्याशी सहित चुनाव चिन्ह बताने के आरोप मे सेक्टर मजिस्ट्रेट सरोज कुमार के द्वारा धुरकी थाना मे उक्त पीठासीन पदाधिकारी के खिलाफ नामजद आवेदन दिया गया। इसके बाद थाना प्रभारी ने उक्त बुथ से पीठासीन पदाधिकारी को गिरफ्तार कर थाना मे लाया गया इसके बाद पीठासीन पदाधिकारी को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है।