धुरकी पुलिस ने मोटरसाइकिल चालको से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील की
धुरकी|गढ़वा, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर व धुरकी के प्रभारी थाना प्रभारी सोनु प्रसाद के नेतृत्व मे मुख्य पथ मे सड़क सुरक्षा के लिए मंगलवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बिना हेलमेट के चल रहे पांच मोटरसाइकिल को जब्त कर अग्रिम कार्यावाई की गई है। इस संबंध पुलिस ने बताया की सड़क सुरक्षा के लिए आमजनो की चिंता पुलिस को है, इसलिए पुलिस धुरकी प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहे पर लोगो को जन जागरूकता के लिए पोस्टर भी चस्पा कर बिना हेलमेट के प्रयोग के मोटरसाइकिल नही चलाने की अपील की है। उन्होने बताया की सड़क सुरक्षा और यातायात नियमो के अक्षरशः पालन करने के लिए पुलिस लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाकर मोटरसाइकिल को जब्त करते हुए अग्रिम कार्यावाई के लिए परिवहन विभाग को प्रेषित कर रही है। वही थाने के एएसआई संजय कुमार सिंह ने पेट्रोल पंप प्रखंड मुख्यालय कर्पुरी चौक के निकट लोगो समझाया की बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाना आपके घर परिवार के लिए चिंता बन सकती है।
उन्होने कहा की सड़क सुरक्षा और यातायात नियमो का पालन पुलिस अब कड़ाई से करा रही है। वही बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर अबसे मोटरसाइकिल चालको को पेट्रोल नही मिलेगा। वही मोटरसाइकिल चलाने के क्रम मे शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े जाने पर अबसे भारी-भरकम जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा की अठारह वर्ष से कम उम्र के बच्चे किशोर मोटरसाइकिल चलाते पकड़े जाने पर भी पुलिस वाहन को जब्त कर अग्रिम कार्यावाई करेगी।
इधर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमो के कड़ाई से पालन कराने के लिए थाना के समक्ष मुख्य पथ मे एसआइ विपिन कुमार ने चेकिंग के दौरान पाच मोटरसाइकिल को जब्त कर परिवहन विभाग को चालान भेज दिया है।