Dhurki | Garhwa: धुरकी थाना क्षेत्र के खाला गांव के झरेठवा टोला में कच्चा मिट्टी के कुआं में एक महिला का शव पुलिस ने बरामद कर सोमवार को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया की खाला गांव निवासी 45 वर्षीय बब्लू राम की 40 वर्षीय पत्नी राधिका देवी के रूप में कुएं से मृत अवस्था में बरामद महिला की शव की पहचान हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया की मृतका के पति ने थाने में आवेदन दिया है जिसमें बताया है की उसकी पत्नी पुर्व से अस्वस्थ थी। उसको फरका की बिमारी थी जो पहले भी घर से निकल कर कहीं भी चली जाती थी और फिर अपने आप घर वापस आ जाती थी। उन्होंने बताया की इसी बीच विगत शनिवार को सुबह करीब नौ बजे उसकी पत्नी घर से निकल कर कहीं चली गई काफी देर तक नही आई।
तब बब्लू खोजबीन करने लगा इसी क्रम में सोमवार को सुबह करीब छः बजे वह अपने घर से दुर कच्चा मिट्टी के कुएं में तैरता हुआ उसकी पत्नी शव मिला। इसके बब्लू ने तुरंत थाने में सुचना दिया। इसके बाद थाना प्रभारी ने एएसआई शैलेंद्र कुमार को सदलबल के साथ भेजा और पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के
सहयोग से मृतका राधा देवी का शव को कुएं से बाहर निकाला शव दो दिन पुराना होने कारण दुर्गंध दे रहा था। इसके बाद शव की पहचान करने के बाद अंत्यपरीक्षण के सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है। थाना प्रभारी ने कहा मृतका के पति के द्वारा दिए गए आवेदन के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है