Dhurki|Garhwa: धुरकी पुलिस ने +2 उच्च विद्यालय धुरकी के छात्रावास मे हुई चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया है। वहीं एक चोर की गिरफ्तारी के साथ बेड कुर्सी भी बरामद कर लिया है। इस संबंध मे धुरकी थाना कार्यालय मे अनुमंडल पुलिस अधिकारी सत्येंद्र नरायण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने बताया की विगत जुन माह मे गर्मी की छुट्टियों के दौरान चोरों ने छात्रावास मे चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमे 40 बेड, 80 पीस फाइवर कुर्सी एवं गद्दा चोरी के आरोप मे अज्ञात लोगो के विरूद्ध
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने थाने मे लिखित आवेदन दिया था, इसके बाद थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने मामला दर्ज करने के बाद अनुसंधान शुरू किया। उन्होने बताया की पुलिस ने शक के आधार पर धुरकी गांव निवासी शिवकुमार राम का बेटा अजय कुमार से थाने मे लाकर पूछताछ किया। पूछताछ के क्रम मे अजय ने बताया की चोरी की घटना मे उसके साथ रोहित चूद्रवंशी भी शामिल था। इसके बाद थाना प्रभारी ने अजय की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से 20 पीस लोहे का बेड, 11 पीस गद्दा, 21 पीस प्लास्टिक कुर्सी बरामद कर लिया है। इसके बाद गिरफ्तार चोर अजय कुमार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत मे गढ़वा जेल भेज दिया है। वहीं अन्य फरार नामजद अभियुक्त के साथ शेष चोरी किए गए सामानो की बरामदगी के लिए पुलिस प्रयास मे जुटी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस मे पुलिस निरीक्षक रत्न कुमार सिंह शामिल थे। अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने बताया की चोरी की घटना को थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, सअनी शैलेंद्र कुमार यादव, बीकु कुमार रजक, आरक्षी 792 पिंकु कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।