धुरकी|गढ़वा: धुरकी थाना क्षेत्र मे नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर अपने स्वार्थ के लिए भाई से शादी करवाने के बाद भगा ले जाने वाले एक आरोपी युवक को धुरकी पुलिस ने छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध मे शनिवार को धुरकी थाना मे थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की धुरकी थाना क्षेत्र के बीरबल गांव निवासी नाबालिक लड़की के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर घर से भगा ले जाने के आरोप में धुरकी थाना में नामजद एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया की कांड संख्या दर्ज कर आरोपी युुुवक बीरबल गांव निवासी उप मुखिया 35 वर्षीय मंजूर अंसारी को पुलिस ने मामले के दर्ज होने के बाद 24 घंटे के अंदर छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा जेल भेज दिया है। वहीं इधर नाबालिग व रिश्ते मे आरोपी युवक का सगे छोटे भाइ की पत्नि को चिकित्सीय जांच भी कराया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त पिड़िता की शादी गत 10 दिन पहले आरोपी के छोटे भाई से हुई थी। शादी के दसवें दिन आरोपी ने अपने छोटे भाइ की पत्नि को लेकर फरार हो गया। थाना प्रभारी ने बताया की यह करवाई पिड़िता के पिता के द्वारा दिए गये आवेदन के आधार पर किया गया है। आपको बता दें गत चार दिनों में धुरकी थाना क्षेत्र मे अवैध संबंध बनाने एवं छेड़छाड़ करने की यह चौथी घटना है जिसमें धुरकी पुलिस ने सभी कांडो के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।