Dhurki|Garhwa: कांग्रेस पार्टी के गढ़वा जिलाध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने रांची मे कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री दीपिका सिंह पांडेय से मिलकर अपने गृह प्रखंड धुरकी मे 500 एमटी क्षमता का गोदाम व बाजार समिती मे शेड व भवन निर्माण के लिए मंत्री को आवेदन सौंपकर प्रमुखता से मांग किया है।
इस संबंध मे सोमवार को जिलाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की धुरकी प्रखंड का इकलौता और एकमात्र क्षेत्र के किसानो को अपनी उपज उत्पाद फल, सब्जी सहित तिलहन दलहन अन्न को उचित मूल्य पर कृषि बाजार मे बिक्री करने हेतु पुर्व मे बनाए गए कृषि बाजार समिती शेड व भवन जर्जर होकर ध्वस्त हो गया है जिससे प्रखंड के किसानो को परेशानी हो रही और उनके उपज उत्पादन को उचित मुल्य भी नही मिल रहा है। जिलाध्यक्ष ने मंत्री को अपने आवेदन के माध्यम से गंभीरतापूर्वक ध्यानाकर्षण कराते हुए कृषि बाजार समिती धुरकी मे शेड व भवन निर्माण के लिए मांग किया है। इसके अलावा धुरकी प्रखंड क्षेत्र के खुटिया पंचायत मे पांच सौ एमटी क्षमता का गोदाम निर्माण के लिए भी मंत्री से मांग किया है। वहीं इससे पुर्व खुटिया के पैक्स अध्यक्ष इसराइल खान ने खुटिया पैक्स भवन के निकट गोदाम निर्माण के लिए जिलाध्यक्ष को आवेदन सौपा था। जिलाध्यक्ष ने बताया की कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका सिंह पांडेय ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुनकर आवेदन पर अग्रेतर कार्यावाई करने हेतु गढ़वा डीसी को पत्राचार भी किया गया है। जिलाध्यक्ष ने बताया की कांग्रेस पार्टी ने गढ़वा जिला का जबसे जिलाध्यक्ष बनाया है तबसे वह निरंतर झारखंड सरकार के सभी विभागीय मंत्री व मुख्यमंत्री से मिलकर क्षेत्र के आमजनो से प्राप्त होने वाले जनसमस्याओं को सीधा सरकार तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।