जिलाध्यक्ष ने धुरकी मदरसे मे छात्रावास निर्माण के लिए मंत्री को सौपा आवेदन 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Dhurki|Garhwa: कांग्रेस पार्टी के गढ़वा जिलाध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने रांची मे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री हफीजुल हसन से मिलकर अपने गृह प्रखंड धुरकी स्थित मदरसा दारुल उलूम गौसिया नुरिया मे छात्रावास निर्माण के लिए मांग की है।
इस संबंध मे रविवार को जिलाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री हफीजुल हसन से उन्होने मिलकर मदरसा दारुल उलूम गौसिया नुरिया के स्थापनाकाल से अबतक की विस्तृत रूप से चर्चा किया। उन्होने बताया की धुरकी मे यह मदरसा तीस वर्षों से दो सौ छात्राओं को पढ़ाया जाता है। उन्होने मंत्री को बताया की धुरकी मदरसे मे छात्रों की संख्या के अनुसार एक छात्रावास का निर्माण होना अतिआवश्यक है। वहीं मंत्री हफीजुल हसन ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के बातों को और उनके द्वारा दिए गए आवेदन को
गंभीरतापूर्वक सुनकर उन्हें आश्वस्त किया है की धुरकी मदरसे मे सुविधाजनक छात्रावास के निर्माण के लिए वह यथाशीघ्र पहल करेंगे। आपको बता दें इससे पहले कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री इरफान अंसारी से मिलकर धुरकी-बिलासपुर पीडब्ल्यू डी पथ से धुरकी मुख्य बस्ती तक सड़क निर्माण के लिए आवेदन देकर सड़क कालीकरन की मांग की थी। जिलाध्यक्ष ने बताया की वह निरंतर जबसे पार्टी के जिलाध्यक्ष बने हैं तबसे जिलेभर के आमजनो की समस्या की जानकारी उन्हें मिलती है और वह स्वतः समस्याओ के समाधान के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!