धुरकी पुलिस-प्रशासन ने एनजीटी का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध तीसरे दीन भी क्षेत्र मे घुम-घुमकर की छापेमारी।
डीएमओ और थाना प्रभारी के संयुक्त छापेमारी अभियान मे तीसरे दीन चार लोगो पर अवैध बालु भंडारण करने के आरोप मे प्राथमिकी दर्ज।
पुलिस प्रशासन की ताबड़-तोड़ कार्यावाई से क्षेत्र मे बालू कारोबारियों मे मचा है हड़कंप।
Dhurki|Garhwa: जिला खनन अधिकारी ने धुरकी मे रविवार को सिलसिलेवार तीसरे दीन भी एनजीटी का उल्लंघन करने व अवैध बालु का खनन परिवहन और भंडार करने वालों के विरूद्ध ताबड़तोड़ छापामारी करते हुए कानुनी कार्यावाई की है। इस संबंध मे थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस अधीक्षक गढ़वा के दिशा-निर्देश पर एनजीटी के रोक बावजुद धुरकी थाना क्षेत्र के प्रतिबंधित बालु घाट से अवैध रूप से बालु का खनन और परिवहन करने के बाद बालु भंडारण करने वाले और मोटी रकम मे बालु की बिक्री करने वाले गोरखधंधा से जुड़े हुए लोगो के खिलाफ पुलिस प्रशासन निरंतर छापेमारी अभियान चलाकर कार्यावाई कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया की थाना क्षेत्र के खुटिया मे चौराहा के निकट चार हजार सीएफटी अवैध बालु भंडारण को जब्त कर एकराम खान पर विधी सम्मत कार्रवाई करते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वहीं अंबाखोरिया के रास्ते में एक अवैध गिट्टी लोड ट्रैक्टर को डीएमओ के द्वारा जब्त कर धुरकी थाना को सुपुर्द किया गया है। थाना प्रभारी ने कहा की पुलिस अधीक्षक, महोदय गढ़वा के निर्देशानुसार धुरकी पुलिस थाना क्षेत्र में लगातार छापामारी कर रही है। अवैध बालू का कारोबार किसी भी कीमत में होने नही दिया जायेगा तथा अवैध बालू कारोबार में संलिप्त गोरखधंधा, कारोबारी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इधर धुरकी पुलिस के द्वारा इस तरह की लगातार छापामारी से अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा है। थाना प्रभारी ने कहा की अभी यह कार्यावाई निरंतर जारी रहेगा।