सेवानिवृत्त एएनएम को स्वास्थ्य कर्मियों ने सम्मान के साथ शाॅल ओढ़ाकर की विदाई।
धुरकी|गढ़वा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुरकी अंतर्गत घघरी उपस्वास्थ केंद्र की एएनएम श्याम सुंदरी कुमारी को बुधवार को सेवानिवृत्त होने के बाद चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों ने एक सादा समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें रिटायर्मेंट होने के बाद भावभिनी सम्मान के साथ विदाई किया गया। इस विदाई समारोह मे स्वास्थ्य कर्मियों को सेवानिवृत्त एएनएम श्याम सुंदरी ने अपने रिटायर्मेंट होने के बाद कहा की स्वास्थ्य विभाग मे उन्होने अपने कार्यकाल को अपनी तरफ से बड़े ही शिद्दत के साथ वफादारी से फर्ज निभाया है, उन्होने कहा की लोगो की सेवा करने के क्रम मे अगर उनसे किसी भी प्रकार की गलती भुल हुई हो तो उन्हें माफ कर देंगे। उन्होने कहा की आज हम अपनी कार्यकाल के निर्धारित समयानुसार आप सबसे विदा हो रहे हैं, उन्होने कहा की हमारे हृदय मे सभी सहकर्मी बसे रहेंगे। वही इस कार्यक्रम मे सेवानिवृत्त एएनएम को सभी कर्मियों ने शाॅल ओढ़ाकर बुके देकर सम्मान के साथ विदाई किया। इस दौरान एमपीडब्ल्यू मनोज कुमार, एएनएम पुष्पा कुमारी सहिया अनुपमा देवी पुनम देवी राजु कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।