ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत पुलिस ने ट्रैक्टर को किया जब्त, शव को भेजा अंत्यपरीक्षण के लिए अस्पताल
धुरकी|गढ़वा: धुरकी थाना क्षेत्र के रक्सी पंचायत अंतर्गत धुरकी बेलासपुर मुख्य पथ स्थित कबीसवा मे मंगलवार की मध्यरात्रि मे एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, वहीं ट्रैक्टर दुर्घटना मे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था, और इलाज के क्रम मे चालक की मौत हो गई है। ट्रैक्टर दुर्घटना के संबंध थाना प्रभारी संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की रात्री मे घघरी गांव निवासी लव जायसवाल का खाली ट्रैक्टर वापस घर लौट रहा था, इसी दौरान कबीसवा मे मुख्य पथ मे रात्रि मे ट्रैक्टर का चालक तीव्र गति मे चलने के क्रम मे असंतुलित होकर पलट गया, वहीं शुरू गांव निवासी ट्रैक्टर का चालक अजीत कोरवा ट्रैक्टर पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गया था, इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया और चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। उपरोक्त घटना के संबंध मे स्थानीय लोगो ने बताया की कबीसवा मोड़ पुरी तरह अंधा मोड़ है वहीं इस घटना से पुर्व तीनबार उक्त स्थल पर दुर्घटना हो चुकी है। इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया है, वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है।