टीएडी न्यूज|धुरकी: धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित नुरी मस्जिद सह जामा मस्जिद मे गुरुवार को ईद-उल- फित्र की नमाज बड़े ही अकीदत और सौहार्द के साथ संपन्न हो गया है। नुरी मस्जिद सह जामा मस्जिद मे पेशइमाम मौलवी ग्यासुद्दिन सम्शी ने सभी मुस्लिम समुदाय के लोगो को पुर्वनिर्धारित समयानुसार सुबह साढ़े आठ बजे सबको एक साथ ईद की नमाज अदा कराई गई। इसके बाद नमाज संपन्न होते ही पेशइमाम ने अपने क्षेत्र व मुल्क मे अमन चैन भाइचारा खुशहाली की दुआ की।
वहीं नमाज के बाद दुआ संपन्न होते ही एकदुसरे से सभी ने बड़े ही उत्साह और आपसी दुश्मनी रंजिश का भेदभाव भुलाकर गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी। वहीं इधर नमाज से पुर्व अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के द्वारा मस्जिद के मुख्य गेट पर मजिस्ट्रेट जीतेंद्र कुमार व पुलिसबल की तैनाती भी की गई थी। पुलिस-प्रशासन नमाज के दौरान विधी व्यवस्था संधारण रखने के लिए चुस्त-दुरुस्त दिखे। इधर कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने कहा की रमजान का तीस दिनो तक अल्लाह की इबादत करने वाला पाक महिना मे भुख और प्यास की शिद्दत के साथ रोजा रखने के बाद ईद का त्योहार सौगात मे मिलता है। उन्होने कहा की पाक महिना रमजान और ईद का त्योहार भेदभाव आपसी रंजिश तनाव को समाप्त कर समाज मे अमन शांति और खुशहाली का संदेश देता है। वहीं सदर पंचायत के मुखिया महबूब अंसारी ने कहा की ईद की नमाज बड़े ही अकीदत के साथ संपन्न हो गया है। उन्होने कहा की रहमतों का सबसे अफजल महिना रमजान शरीफ मे तीस दिनो तक भूखे प्यासे रोजा रखकर सीर्फ अल्लाह की इबादत की जाती है।