Ramanand Prajapati Sagma
Sagma,Garhwa|धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा मे बिजली तार की चपेट में आने से एक बुजुर्ग आदमी की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा गांव निवासी बाबूलाल प्रजापति अहले सुबह अपने घर से 25 मीटर दूर खेत की मेड़ बांधने घर से निकला था।
मगर पूर्व से खेत में गिरे बिजली तार की चपेट में आ जाने से उसकी मौत घटना स्थल पर हो गया। इसकी सूचना घर वालो को लगते ही स्वजनों के द्वारा देखा गया तो मृतक बाबूलाल बुरी तरह बिजली की तार में लिपटा हुआ मृत हो चुका था। इसकी खबर गांव में फैलते ही लोगों ने सगमा धुरकी मुख्य पथ को जाम कर दिया। सूचना पाकर पहुंचे धुरकी के थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार तथा बिजली विभाग के सहायक अभियंता दीपक कुमार ने मदद के रूप में दस हजार नगद देने के साथ पांच लाख की मुआवजा देने का लिखित
रूप से आश्वासन दिया इसके बाद धुरकी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया गया। वहीं सहायक अभियंता को जामकर लोग बिजली विभाग के प्रति आक्रोश वयक्त करते हुए मुआवजे के साथ मृतक के आश्रित को नोकरी देने की मांग कर रहे थे। मौके पर अन्य ग्रामीणों के साथ मुख्यरूप से भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद यादव, सगमा मुखिया तेज लाल राम,पूर्व मुखिया नारायण दास यादव, उप प्रमुख अर्जुन पासवान,विधायक प्रतिनिधि राजेश बैठा,प्रकाश प्रताप देव, ललन उराव, सखीचंद प्रजापति मुख्तार आलम सहित कई लोग मौजूद थे।