Banshidhar Nagar|Garhwa: बंशीधर नगर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरडीहा में विद्यालय प्रबंधन समिति के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया. विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के माता- पिता,अभिभावकों के बैठक की अध्यक्षता मौलाना नेमतुल्लाह अंसारी ने किया. बैठक में उपस्थित पर्यवेक्षक सीआरपी संजय कुमार सिंह ने नियमावली को पढ़कर सुनाया तथा नियमावली के अनुरूप विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का चयन करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि 12 सदस्यों का चयन माता-पिता,अभिभावकों द्वारा किया किया जाना हैं नियमावली सुनने के बाद माता-पिता,अभिभावकों ने आम सहमति से 6 महिला तथा 6 पुरुष सदस्यों का चयन किया।चयनित सदस्यों ने आपस में बैठक कर सर्वसम्मति से अध्यक्ष के लिये राहत हुसैन,संयोजिका के लिये आसमां बीबी तथा उपाध्यक्ष पद के लिये मसउवर अंसारी का चयन किया. विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन होने के बाद चयनित अध्यक्ष राहत हुसैन ने उपस्थित माता-पिता,अभिभावकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप लोग अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें।यह आपका विद्यालय हैं इसे अंगीकार करें आपके बच्चें आनेवाले कल के भविष्य है उन्होंने चयनित विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को बधाई दी और कहा कि आप सबों पर विद्यालय संचालन की जबाबदेही है।मौके पर प्रधानाध्यापिका रूबी कुमारी शिक्षक उस्मान अंसारी,आशा कुमारी, उदय कुमार सिन्हा,इसरार अंसारी,साबिद अंसारी,अफरोज अंसारी,अजीज अंसारी,मकबूल अहमद, वकील अहमद,रईस अंसारी,नसीम अंसारी,अमीर हसन अंसारी,समसिर अंसारी,मुस्तकीम अंसारी सहित काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे पर्यवेक्षक सीआरपी संजय कुमार सिंह के देखरेख में चुनाव सपन्न किया गया।