Dhurki|Garhwa: धुरकी थाना में झारखंड ग्रामीण पुलिस नवनियुक्त पांच चौकीदारो ने थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के समक्ष कार्यालय मे योगदान कर लिया है।
उक्त चौकीदार से थाना प्रभारी ने संपूर्ण जानकारी लेने के बाद चौकीदारों के कार्य दायित्व के बारे मे बताया। वहीं झारखंड ग्रामीण पुलिस के तहत धुरकी थाना मे तीन महिला चौकीदार और दो पुरूष चौकीदारो ने योगदान किया है। जिसमे धोबनी गांव की सुजांती कुमारी, घघरी गांव की अल्का कुमारी अंबाखोरया की स्वेहा कुमारी और पुरूष चौकीदार मे घघरी के लेखपाल यादव और विकेश कुमार यादव ने योगदान कर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया की नवनियुक्त झारखंड ग्रामीण पुलिस चौकीदारो ने थाने मे योगदान कर लिया है, और उनके दायित्व और जिम्मेदारी को निर्वहन करने के लिए निर्देश भी दे दिया है।