Dhurki|Garhwa: नवनिर्वाचित विधायक अनंत प्रताप देव से औपचारिक भेंट कर जीत की शुभकामनाएं देने रांची पहुंचे झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता इसराइल खान व पुर्व मुखिया लक्षमण यादव. वहीं नेता ताहिर अंसारी से भी मिलकर उन्हें भी बुके दिए। नेताओ ने कहा की अनंत प्रताप देव को भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से मिली प्रचंड जीत के बाद उनका यह भेंट औपचारिक है. इसराइल खान व लक्षमण यादव ने कहा की नवनिर्वाचित विधायक अनंत प्रताप देव व नेता ताहिर अंसारी से मिलकर जीत की बधाई दी. इस दौरान खाला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी साबीर अंसारी, अख्तर अंसारी शामिल थे.