पुर्व मुखिया लक्षमण यादव पांच सौ समर्थकों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा मे हुए शामिल अनंत प्रताप देव व ताहिर अंसारी ने किया स्वागत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Dhurki|Garhwa: धुरकी प्रखंड क्षेत्र के खुटिया पंचायत सचिवालय स्थित कुशधोई टोला पर शनिवार को जेएमएम पार्टी के मिलन समारोह कार्यक्रम मे पुर्व विधायक अनंत प्रताप देव व नेता ताहिर अंसारी की उपस्थिति मे पुर्व मुखिया लक्षमण यादव पांच सौ विभिन्न पार्टी के लोगो के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी मे शामिल हो गए.

पार्टी मे शामिल होने पर छोटे राजा व ताहिर अंसारी ने पुर्व मुखिया लक्षमण यादव को पार्टी का गमछा पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है. पार्टी मे शामिल होने के बाद लक्षमण यादव ने कहा की वह इससे पहले एनजीओ संस्था मे कार्यरत थे, लेकिन पिछले पांच वर्ष के हेमंत सोरेन के कार्यकाल को देखकर वह काफी प्रभावित हुए, इसके बाद उन्होने अपने समर्थकों के साथ निर्णय लेकर लोकप्रिय नेता छोटे राजा और ताहिर अंसारी के नेतृत्व मे झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की. उन्होने कहा की इसबार झारखंड मुक्ति मोर्चा के तीर-धनुष से निश्चित तौर पर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र मे परिवर्तन होगा और हमसब मिलकर छोटे राजा को विधायक बनाएंगे.

इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा मे शामिल होने वाले बालेश्वर यादव, रामनिवास यादव, बलराम यादव, अमरनाथ यादव, कौलेश्वर यादव, विचार कोरवा, फुलेश कोरवा, सुर्यदेव यादव, रमेश गोड़, श्यामलाल कोरवा, सुशील गोड़, ब्रजेश चंद्रवंशी, नागेन्द्र चंद्रवंशी, मनोज चंद्रवंशी, आर्यन सिंह गोड़, हुलास राम, रामकेश भुइयां सहित सैकड़ों महिला पुरूष शामिल हुए. मिलन समारोह कार्यक्रम का संचालन इसराइल खान ने किया मौके पर उपप्रमुख धर्मेंद्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र यादव, रक्सी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी सत्यनरायण बैठा, सुरेंद्र यादव, उपेंद्र जायसवाल, विमल कोरवा, शैलेश यादव सहित काफी संख्या मे लोगो उपस्थित थे.

Leave a Comment

error: Content is protected !!