पुर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने गनियारीकला मे क्रिकेट टुर्नामेंट का किया उद्धाटन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

धुरकी|गढ़वा| झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता सह पुर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने धुरकी प्रखंड क्षेत्र के गनियारीकला पंचायत मे एक्सीलेंस ग्रुप क्रिकेट क्लब के तात्वावधान मे शुक्रवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन पीच पर बैटिग करने के बाद किया। वहीं टुर्नामेंट के उद्घाटन के बाद न्यू-इलेवन टीम ने टाॅस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। इधर पुर्व विधायक ने टुर्नामेंट का उद्घाटन करने के बाद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की प्रतिभा कभी भी मोहताज नही होता है, और प्रतिभा जिस खिलाड़ी मे होता है वह कभी न कभी उसका एक मंच पर प्रदर्शन हो जाता है। उन्होने कहा की गनियारीकला गांव के खिलाड़ियों का क्रिकेट के प्रति लगन और जो उत्साह देखने के लिए मिल रहा है वह तारीफ के काबिल है। इस सुदुरवर्तीय गांव मे क्रिकेट के प्रति अच्छा क्रेज है, यहां के खिलाड़ियों मे जुनून है क्रिकेट के प्रति। पुर्व विधायक ने कहा की खेल क्रिकेट हो अथवा कोई भी दुसरा खेल वह मनुष्य को मानसिक और शारीरिक साकारात्मक उर्जा से उर्जावान होता है, खेल के प्रति खिलाड़ियो मे मानसिक शारीरिक विकास होता है। इस दौरान टुर्नामेंट आयोजन समिती के पवन कुमार झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र यादव व असगर अंसारी, शैलेश यादव

1 thought on “पुर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने गनियारीकला मे क्रिकेट टुर्नामेंट का किया उद्धाटन”

Leave a Comment

error: Content is protected !!