मुनीर खान|धुरकी|गढ़वा: धुरकी प्रखंड कार्यालय के मिटिंग हाॅल में मंगलवार को गढ़वा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तात्वावधान मे आमजनो को निशुल्क कानूनी सलाह एवं नागरिक अधिकार को लेकर जिला डिफेंस काउंसलिंग प्रवीण कुमार, अधिवक्ता वालवीर चौधरी, ने बीडीओ जुल्फिकार अंसारी की उपस्थिति में लोगों को जानकारी देकर जागरूक किया।
इस दौरान प्रवीण कुमार ने बताया कि सरकार हर व्यक्ति को खासकर ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोगों को जिन्हें अपने कानून एवं हक अधिकार की जानकारी नहीं है उसे जागरूक करने के लिए प्रखंड स्तर पर विधिक सेवा प्राधिकार का यह कार्यक्रम लोगो मे जागरूकता ला रही है। उन्होने कहा की आपके कोई भी छोटे-छोटे मामले न्यायालय से निवारण होने में समय लग रहा है तो आप लोग विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से आवेदन देकर निशुल्क वकील और निशुल्क कानून का सहारा ले सकते हैं। सरकार का उद्देश्य है कि आपको अपने हक अधिकार जानने के लिए स्वयं को आगे आना होगा आपको मनरेगा जैसी योजनाओं में अपने ग्राम पंचायत में चल रही योजना और अकुशल क्षेत्र में काम कर रहे हैं श्रमिक मजदूर वन विभाग से संबंधित मामला बिजली विभाग से संबंधित मामला बैंक से संबंधित मामला के निवारण के लिए आप सभी आवेदन कर अपने काम को सरल व आसान कर सकते हैं।
कहा की सरकार आपका हक अधिकार के लिए जो नियम कानून बनाइ हैं उसका लाभ लेने के लिए आप लोगों को आगे हाथ बढ़ाना होगा। वही महिला हो या पुरुष यह दोनों लोग सरकारी सहायता ले सकते हैं, वही अधिवक्ता बलवीर चौधरी ने बताया कि गांव में अक्सर लोग डायन बिसाही, छुआछूत बाल विवाह नशा पान आदि से ग्रसित रहते थे लेकिन अब वह सब प्रथा समाप्त हो हुआ है। इससे भेदभाव करने वाले लोगों पर सरकारी कानून के तहत कार्रवाई हो सकती है जो समाज में ऐसे लोग भेदभाव करेंगे तो नियम संगत उनपर कार्रवाई होगी। बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने लोगों को जिला विधि सेवा प्राधिकार के तहत मिलने वाला लाभ को विशेष रूप से जानकारी दी और बताया कि जिस नियम और कानून को आप समझ रहे हैं वह ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसकी चर्चा करें और इस कानून से वंचित लोगों के इसके लिए विशेष जानकारी दें।
बैठक मे उपस्थित लोगों में प्रखंड प्रमुख शांति देवी, जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी, उप प्रमुख धर्मेंद्र यादव,मुखिया महबूब अंसारी, सगुनी राम, शंभू प्रसाद गुप्ता, रघुनाथ सिंह,मुखिया प्रतिनिधि साबिर अंसारी, सतनारायण बैठा, हरिलाल सिंह, इस्लाम खान, भाजपा नेता इंद्रमणि जायसवाल, सुधीर जायसवाल सहित सभी प्रखंड कर्मी अंचल कर्मी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका आदि शामिल थे