Dhurki|Garhwa: धुरकी प्रखंड क्षेत्र के गनियारीकला पंचायत अंतर्गत करवा पहाड़ गांव मे इसलाहुल मुस्लिम कमेटी का गठन कर सदर गुलाब हुसैन को बनाया गया है। इस संबंध मे रविवार को सदर चुने जाने के बाद सदर गुलाब हुसैन ने बताया की मदरसा गौसिया गरीब नवाज में विगत शनिवार को गांव के मुसलमानों के आम मशवरे के बाद मुस्लिम समाज मे दीन और दूनियावी तरक्की के लिए एवं समाज से कुरीतियों को मिटाने शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बैठक किया गया। जिसमे सर्वसम्मती से यह निर्णय लिया गया की गांव के मुस्लिम समुदाय के युवा पिढ़ी जो दीन की राह से भटक कर जुआ तास समाज में ना समझी के कारण और छोटे-छोटे विवाद से शादीशुदा जोड़े का घर परिवार टुटना दहेज प्रथा के कारण बेकसूर लड़कियों को प्रताड़ित होने से बचाना है। वही दहेज जैसी कुरीती सहित सारी बुराइयों से समाज को बचाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमे सदर जनाब गुलाब हुसैन अंसारी, नायब सदर जनाब महबूब अंसारी, सेक्रेटरी, जनाब शमशाद अंसारी, खजांची, जनाब जैनुल अंसारी को बनाया गया है। इन सभी ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपने कार्य को पूरा करने के प्रति दृढ़संकल्पित हैं।