साईं नेत्रालय हास्पिटल एवं चश्मा घर गढ़वा मे 55 मरीजों के आंख का लेंस प्रत्यारोपण कर निशुल्क दिए गया चश्मा व कंबल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

चश्मा घर व साई नेत्रालय गढ़वा मे मोतियाबिन्द आंख के मरीजो का किया जा रहा निशुल्क इलाज।

संस्थान के निदेशक तौकीर अहमद मोतियाबिन्द के मरीजों के लिए बने हैं मसीहा,अबतक तीन सौ से भी अधिक लोगो की आंखों का करा चुके हैं इलाज।

साई नेत्रालय व चश्मा घर निस्वार्थ भाव से कर रही है जनसेवा 

गढ़वा: जिला मुख्यालय स्थित शहर के रंका रोड के निकट साई नेत्रालय एंड हॉस्पिटल चश्मा घर में नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन अभियान चलाकर 55 मोतियाबिन्द (आंख का ऑपरेशन निशुल्क किया)जा रहा है। साई नेत्रालय एवं चश्मा घर के संयुक्त तत्वावधान मे इस अभियान मे 55 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपण किया गया है। इस संबंध मे साई नेत्रालय एवं चश्मा घर के निदेशक तौकीर अहमद ने बताया की उनके संस्थान के द्वारा निरंतर आंख का इलाज व मोतियाबिन्द का ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपण निशुल्क और बिल्कुल निस्वार्थ की भावना से किया जा रहा है। वही इसके बाद मरीजो को चश्मा, कंबल भी निशुल्क उपलब्ध कराया गया है वहीं जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी लोगों को कंबल प्रदान किया गया है। निदेशक ने कहा की आंख का ऑपरेशन कराने वाले मरीजो को ठंड के दिनों में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े इसका भरपुर ख्याल रखा जा रहा है। साई नेत्रालय एंड हॉस्पिटल के निदेशक तौकीर अहमद ने कहा कि साई नेत्रालय एंड हॉस्पिटल में पिछले कई दिनों से नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा रहा है, जिसमें अब तक कुल तीन सौ से अधिक लोगों का ऑपरेशन किया जा चुका है। वही इस मोतियाबिंद कार्यक्रम में जरूरतमंद लोगों का बिना पैसे का ऑपरेशन कर उन्हें चश्मा उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि हमारा संस्थान मानव सेवा समाज सेवा को ध्यान मे रखकर निस्वार्थ की भावना से यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने कहा की साई नेत्रालय व चश्मा घर आगे भविष्य मे भी निरंतर इसी तरह से अभियान को जारी रखा जाएगा, उन्होने कहा की पैसे के अभाव मे जो लोग आंख का इलाज नही करा पा रहे हैं वैसे लोगो के लिए हमारी संस्था निर्बाध रूप से जनसेवा की भावना को प्राथमिकता मे रखकर किया जाएगा। उन्होने टीएडी न्यूज के माध्यम से अपील किया है की मोतियाबिंद के मरीज साईं नेत्रालय एंड हॉस्पिटल चश्मा घर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराएं हमारा संस्थान वैसे लोगो का आंख का इलाज निशुल्क करेगा। उन्होने कहा की आंख का इलाज कराने वाले मरीज अपने साथ अपना आधार कार्ड का छायाप्रती और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस अवसर पर साई नेत्रालय एंड हॉस्पिटल के निदेशक तौकीर अहमद, संस्था के अध्यक्ष मनोज सोनी, डॉक्टर विकास कुमार, नेत्र सहायक शशिकांत, अनुज तिवारी, कल्पना, काजल व संरक्षक तनवीर अहमद उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!