झारखंड मुक्ति मोर्चा के नुक्कड़ सभा ताहिर अंसारी व दीपक प्रताप देव ने छोटे राजा के लिए मांगा वोट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

                               

Dhurki|Garhwa: झारखंड मुक्ति मोर्चा से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अनंत प्रताप देव को वोट देने के पक्ष मे नेता ताहिर अंसारी व दीपक प्रताप देव ने साप्ताहिक बाजार धुरकी मे नुक्कड़ सभा किया. नुक्कड़ सभा नेता ताहिर अंसारी ने कहा की भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र मे बदलाव का बयार बह चुका है.

उन्होने कहा की इस बदलाव मे आपसब भी भागीदार बनें और झारखंड मुक्ति मोर्चा से हेमंत सोरेन के उम्मीदवार अनंत प्रताप देव के तीर-धनुष निशान पर 13 नवंबर को जमकर वोट करें. ताहिर अंसारी ने कहा की पंद्रह वर्षों से इस क्षेत्र के विधायक रहे भानु प्रताप शाही ने अपने क्षेत्र मे कुछ भी नही किया वह सीर्फ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की योजनाओं पर अपना वाह-वाही लुटना चाहते हैं.

उन्होने कहा की इस क्षेत्र के विधायक अपने मंत्री रहते एक सौ तीस करोड़ रुपए का दवा घोटाला किए हैं. वहीं दीपक प्रताप देव ने कहा की बेदाग और स्वच्छ छवि के नेता अनंत प्रताप देव को आपसब मिलकर इसबार इस क्षेत्र मे परिवर्तन किजिए और छोटे राजा को विधायक बनाइए, उन्होने कहा की हेमंत सोरेन ने राज्य की बहन बेटियों को एक हजार रूपये मइया सम्मान की राशी देकर उनका सम्मान किया है.

वही अगले दिसंबर महिने से मइया सम्मान की राशी एक हजार से पच्चीस सौ रूपये हो चुकी है. उन्होने कहा झारखंड मे फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बन रही है वहीं इसबार यहां से हेमंत सोरेन के उम्मीदवार अनंत प्रताप देव को विधायक बनाइए, उन्होने कहा की सत्ता मे आते ही इस क्षेत्र से पलायन को रोकने के लिए काम करेंगे.

इस दौरान नुक्कड़ सभा को जिला परिषद की अध्यक्ष शांति देवी जेएमएम नेता इसराईल खान, पुर्व मुखिया, लक्ष्मण यादव, पुर्व जिप सदस्य जानकी सिंह, प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र यादव, शैलेश यादव, योगेंद्र यादव, शैलेश यादव सहित अन्य उपस्थित थे.

Leave a Comment

error: Content is protected !!