साप्ताहिक बाजार धुरकी मे इंडिया गठबंधन के नेताओं ने नुक्कड़ सभा कर ममता भुइयां के पक्ष मे मतदान करने की अपील की

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

धुरकी|गढ़वा: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के 13 मई को होने वाले मतदान के लिए धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार समिती मे साप्ताहिक बाजार के दिन इंडिया गठबंधन के नेताओं ने शुक्रवार को नुक्कड़ सभा का आयोजन कर इंडिया गठबंधन की पलामू संसदीय सुरक्षित सीट से राजद प्रत्याशी ममता भुइयां के पक्ष मे मतदान करने के लिए कांग्रेस, राजद, जेएमएम आम आदमी पार्टी व भाकपा माले के नेताओं ने सभा कर राजद प्रत्याशी को वोट करने की अपील की है।

इंडिया गठबंधन की राजद प्रत्याशी ममता भुइयां के पक्ष मे नुक्कड़ सभा करते नेता
इंडिया गठबंधन की राजद प्रत्याशी ममता भुइयां के पक्ष मे नुक्कड़ सभा करते नेता

 

नेताओ ने कहा की भाजपा इसबार चार सौ पार का नारा लगाकर हमारे संविधान को धराशाई करना चाहती है। भाजपा देश मे महंगाई, बेरोजगारी, बढ़ते डीजल गैस पेट्रोल और गरीबी को बढ़ावा दे रही है, नेताओ ने कहा की भाजपा ने अपने दस वर्षों के कार्यकाल मे सीर्फ धर्म की राजनिती कर देश मे नफरत को बढ़ावा देने का काम किया है। नेताओ ने कहा की गठबंधन की सरकार बनेगी तब सबसे पहले बेरोजगारी पर अंकुश लगाने के लिए गठबंधन की सरकार नौकरी के लिए लाखों की संख्या मे वैकेंसी निकालेगी। नेताओ ने कहा की इसबार पलामू संसदीय सीट से दामाद पर नही बल्की बेटी पर भरोसा किजिए और गठबंधन की राजद प्रत्याशी ममता भुइयां को लालटेन छाप पर बटन दबाकर अपार मतो से विजयी बनावें। इस दौरान सभा मे कांग्रेस नेता मोबीन अंसारी, राजद के अमरेश यादव, कमलेश सिंह गोड़, इकलाख अंसारी, जेएमएम के एहसान अंसारी प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र यादव, शैलेश यादव, अरविंद यादव सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!