ममता भुइयां ने धुरकी प्रखंड मे लोगो से मिलकर चलाया जनसंपर्क अभियान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

टीएडी,न्यूज धुरकी|संवादता: इंडिआ गठबंधन के संभावित प्रत्याशी आरजेडी नेत्री ममता भुइयां ने अपने समर्थकों के साथ धुरकी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव एवं में शुक्रवार को धुरकी साप्ताहिक बाजार मे जनसंपर्क किया. इस दौरान ममता भुइयां ने खाला गांव के एकलाख अंसारी के घर दावत-ए-इफ्तार पार्टी मे अपने समर्थकों के साथ शामिल हुई. ममता ने कहा की हमपर आरजेडी सुप्रीमो लालु प्रसाद यादव ने पलामू संसदीय क्षेत्र के नेतृत्व करने के लिए मौका दिया है.इसके लिए वह लालु प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव का पुरे पलामू मे एकबार फिर से परचम लहरेगा. उन्होंने भी कहा कि पलामू क्षेत्र का शोषिक वंचित दलित आदिवासियों का अभी भी विकास नहीं हुआ है यदि हम इस क्षेत्र के सांसद हुए तो पलामू जिला एक विकसित जिला के नाम पर जाना जायेगा‌ पलामू संसदीय क्षेत्र का विकास ठहर गया है उसे तेजी से विकास करूंगी.इस दौरान युवा नेता पंकज यादव, कमलेश गोड़, अमरेश यादव, जयहिंद यादव, रूदा देवी, सलीम अंसारी, सफीक अंसारी,महताब आलम सहित अन्य शामिल थे.

Leave a Comment

error: Content is protected !!