रंका-रमकंडा मे मंत्री ने ₹370 करोड़ रुपए की योजनाओ का किया शिलान्यास व उद्घाटन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रंका|गढ़वा: झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, मद निषेध विभाग के मंत्री सह गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शनिवार को तीन सौ सत्तर करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया है। मंत्री ने रंका प्रखंड के टिमन बाज़ार में रंका एवं रमकंडा प्रखंड के सर्वांगीण विकास व कल्याण के लिए 370 करोड़ का एकसाथ शिलान्यास/उद्घाटन किया है।

मंत्री ने अपने पुर्वनिर्धारित कार्यक्रम में पथ निर्माण, ग्रामीण पथ, पेयजल, भवन निर्माण व कल्याण विभाग से उपरोक्त संबंधित राज्य सरकार की योजनाओ का क्षेत्र के लोगो को सौगात दिया है। मंत्री ने कहा की राज्य निर्माण के 24 वर्षों के बाद भी हम बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं और यह पूर्व के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पांच वर्षीय कार्यकाल की विफलता है। उन्होने कहा की यह शिलान्यास और उद्घाटन क्षेत्र की जनता को कोई सौग़ात नहीं है बल्कि यह उनका हक़ और अधिकार है। वही एक जनप्रतिनिधि के रूप में उन्होने अपने लोगों की हर ज़रूरतों को पूरा करना उनका कर्तव्य और जिम्मेदारी है। मंत्री ने कहा की आने वाले दिनों में भी माननीय मुख्यमंत्री Champai Soren जी के नेतृत्व में हम माननीय Hemant Soren जी के संकल्पों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होने कहा की गढ़वा विधानसभा क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रिम श्रेणी मे अग्रसर हो रहा है। मंत्री ने कहा की हम और हमारी सरकार हेमंत पार्ट टू है और उन्हें यह कहते हुए गर्व हो रहा है की पुर्व सीएम हेमंत सोरेन के सपनो का झारखंड जैसा उन्होने सोचा था जो परिकल्पना की थी उसी के अनुरूप राज्य के लोगो के हक अधिकार के लिए वर्तमान सरकार काम कर रही है। इस दौरान मुख्य रूप से पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता प्रदीप सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी निलेश मुर्मू, रंका एसडीओ रूद्र प्रताप, बीडीओ देवानंद राम, सीओ शिवपुजन तिवारी, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रेखा चौबे, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष छोटू सिंह खरवार, जिपस संपूर्णा देवी, प्रमिला देवी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी, दिलीप गुप्ता, नवीन तिवारी, अरविंद यादव, रौशन पाठक, दीपक सोनी, राजकिशोर यादव, अहमद अली, रिंकी देवी, आशिष पासवान, देवेंद्र तिवारी, सिलवंती देवी, आशिष गुप्ता, जैनुला अंसारी, लीलावती देवी, मालती देवी आदि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!