रंका|गढ़वा, गढ़वा जिले के रंका प्रखंड क्षेत्र के कटरा पंचायत सचिवालय परिसर मे सोमवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर डीसी शेखर जमुआर ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस दौरान सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के शिविर मे उमड़ी जनसमूह का मंत्री और जिला प्रशासन ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान शिविर मे उपस्थित जनप्रतिनिधियों व पार्टी कार्यकर्ताओ ने मंत्री का गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया। मंत्री ने कहा की पूरे प्रदेश की बच्चियां, किशोरियो को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से आच्छादित किया जा रहा हैं। मंत्री ने कहा की इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ से स्कुल मे अध्ययनरत छात्रा किशोरी बहुत ज्यादा खुश हैं उनके चेहरे पर खुशियां साफ झलकती हैं। मंत्री ने कहा की
साइकिल वितरण योजना के तहत गत रविवार को प्रदेश के 4.90 लाख बच्चों को दिए गए 220 करोड़ की राशि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया है। उन्होने अपील करते हुए कहा कि इस राशि से सब साइकिल ही खरीदें। मंत्री ने यह भी कहा की अगर पैरेंट्स कहे कि रूपये की जरूरत है, तो कहना की मेरे हेमंत चाचा ने कहा है कि इस पैसे से साइकिल ही खरीदना है। वही
बीते दो सालों में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रमों के कारण सर्वजन पेंशन योजना से सभी जरूरतमंदों को आच्छादित किया जा चुका है इसलिए अब इसके आवेदन बहुत कम हो गए हैं। मंत्री ने कहा की
आज प्रदेश में सबसे अधिक आवेदन अबूआ आवास योजना के आ रहे है क्योंकि झारखंड की लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने यह संकल्प लिया है कि प्रदेश के 8.5 लाख बिना आवास वाले परिवारों को 3 कमरों का घर देंगे। इसके लिए 15000 करोड़ रुपए की व्यवस्था भी की गई है. वही इस दौरान मंत्री ने विभिन्न परिसंपत्तियों का शिविर मे वितरण भी किया गया। इस दौरान भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र के युवा नेता ताहिर अंसारी सुनील सिंह डीडीसी राजेश कुमार राय सहित एसडीएम बीडीओ ब्लाॅक प्रमुख जिप सदस्य मुखिया बीडीसी व ग्रामीण उपस्थित थे।
Hemant Soren Sarkar Apke Dwar DC Garhwa