मंत्री ने जिप प्रतिनिधी को JMM मे ग्रमजोशी के साथ किया स्वागत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Garhwa: जिला परिषद सदस्य सुमन देवी के प्रतिनिधि (पति) मिथिलेश पासवान ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया। गुरूवार को गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता व उत्पाद एवं मद्य निशेध विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के रांची स्थित आवास पर उन्होंने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। मंत्री ने माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर एवं पार्टी का पट्टा पहनाकर उन्हें झामुमो में शामिल किया। मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार के कार्यों का असर पूरे राज्य में जन-जन पर है। सरकार के कार्यां से प्रभावित होकर काफी संख्या में लोग भाजपा सहित अन्य दूसरे दलों को छोड़कर झामुमो में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार झारखंडियों के हित में बेहतर कार्य कर रही है। आज पूरे राज्य में सरकार का कार्य दिख रहा है। उन्होंने कहा कि मिथिलेश पासवान के शामिल होने से पार्टी और मजबूत होगी पासवान क्षेत्र में जनहित के कार्यां से बेहतर तरीके से अंजाम देंगे।मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि चंदन पासवान, जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान, रामचंद्र पासवान, मुखिया पति सोनल पासवान, संजय पासवान, अनुप कुमार, विनोद पासवान, महेंद्र पासवान, कौशल कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!