विधायक अनंत प्रताप देव ने मृतक के परिजनो को सौपा चार लाख रूपये का चेक हाथियों ने कुचलकर सुखराज कोरवा को मार डाला था

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Dhurki|Garhwa: धुरकी प्रखंड क्षेत्र के कदवा उर्फ लिखनीधौरा गांव मे पहुंचकर शनिवार को मृतक सुखराज कोरवा की पत्नि को वन विभाग के माध्यम से चार लाख रूपये मुआवजे का चेक विधायक अनंत प्रताप देव व वन क्षेत्र अधिकारी प्रमोद कुमार ने प्रदान किया।

सुखराज कोरवा की मौत गत अगस्त महीन मे हाथियों के कुचलने से हो गई थी। वहीं विधायक ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनो को चार लाख रूपये का चेक प्रदान किया। इस दौरान विधायक ने मृतक सूखराज कोरवा की पत्नि व परिजनो से मिलकर उनकी मौत पर गहरा दुख प्रकट किया। विधायक ने ग्रामीणो को आश्वस्त किया है की हाथियों के गांव मे प्रवेश करने और लगातार मकान ध्वस्त करने व प्रत्येक वर्ष दो तीन लोगो की जान लेने की घटना अत्यंत ही चिंतनीय है।

इस दौरान वन विभाग से हाथियों से बचाव व सुरक्षा हेतू टार्च भी वितरित किया गया। उन्होने यह भी कहा की फसलो को नष्ट करने के एवज मे वन विभाग से जिन्हें मुआवजा नही मिला है उन्हें भी शीघ्र मुआवजा दिलाएंगे। इस दौरान ब्लाॅक प्रमुख शांति देवी, मुक्तेश्वर पांडेय, प्रदीप सिंह, भरत प्रसाद, महमूद आलम सीनियर, फाॅरेस्टर प्रमोद यादव पुर्व जिप सदस्य जानकी सिंह, संदेश गुप्ता, लक्ष्मण यादव, बीडीसी कृष्ण कुमार सिंह, मुखिया रघुनाथ सिंह, अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता, रामकिसुन कोरवा, प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र यादव, कमलेश सिंह गोड़, एखलाक अंसारी, एहसान अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!