विधायक भानु प्रताप शाही 51बहनों के सामुहिक विवाह समारोह के लिए स्वयं घुम-घुमकर लोगो को कर रहे हैं निमंत्रण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

28 फ़रवरी को समोहिक शादी का आमंत्रण देने बिशुनपुरा पहुंचे-विधायक भानु प्रताप शाही

बिशुपुरा|गढ़वा: बिशुनपुरा प्रखण्ड में विधायक भानु प्रताप शाही को पहुँचते ही भाजपा कार्यकर्त्ताओँ ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। आगामी 28 फ़रवरी को भावनथपुर टाउनशिप के मैदान में माननीय विधायक भानु प्रताप शाही जी के हांथो 51 बहनो का शादी किया जायेगा। इसे लेकर पुरे विधानसभा क्षेत्र में अंतिम तैयारी चल रहा है भाजपा कार्यकर्त्ताओँ ने बिशुनपुरा प्रखण्ड के सभी गाँवो में घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र देकर 28 फ़रवरी को शादी में आने के लिए निमंत्रण दिया।

इसी क्रम में विधायक भानु प्रताप शाही बिशुनपुरा प्रखण्ड पहुँचकर निमंत्रण देते हुए उक्त शादी समारोह को कुशलता पूर्वक सम्पन कराने को लेकर की जा रही तैयारी का फीड बैक लेने के साथ बिशुनपुरा प्रखण्ड से शादी में शामिल होने वाले 3 जोड़ो को विवाह स्थल तक लाने से ससुराल पहुंचाने तक का जिम्मेदारी देते हुए चर्चा किया गया। इसके साथ-साथ बूथ स्तर से लेकर प्रखण्ड स्तर के लोगों को भी शादी समरोह के स्थल तक सकुशल पहुँचाने के साथ वापस लाने तक का चर्चा किया गया। मौके पर मण्डल प्रभारी कृपाल सिंह,विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा,विधायक प्रतिनिधि सह अनुसूचित जाती मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अशोक पासवान,विधायक प्रतिनिधि सह जिला सोशल मिडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित, मण्डल उपाध्यक्ष अशोक मेहता,भाजपा नेता कुंदन चौरसिया, मुन्ना सिंह,सुधीर पाण्डेय उर्फ़ मंटू पाण्डेय,जय सिंह, कामख्या नारायण सिंह, राम अवध सिंह,विकास चंद्रवंशी,रविंद्र प्रताप देव,रामलखन मेहता, अनिरुद्ध मेहता,मुकेश पासवान, संतोष गुप्ता, रंजीत पासवान,पवन चंद्रवंशी, बिनोद चंद्रवशी, जवाहर सिंह, मुकेश बियार, अमानत अंसारी,राजेंद्र प्रसाद, संजय यादव, उमाकांत पाण्डेय, बिष्णुदेव पाण्डेय,सतेंद्र यादव, सुरेंद्र बैठा,शिव प्रसाद चंद्रवंशी, मनिधर प्रसाद गुप्ता, शम्भूनाथ यादव, अखिलेश मेहता, रामअवध साह कई भाजपा नेता उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!