Dhurki|Garhwa: विधायक भानु प्रताप शाही धुरकी प्रखंड क्षेत्र के गनियारीकला पंचायत की चिर-परिचित और बहुप्रतीक्षित युरिया नदी मे मंगलवार को मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत दो करोड़ 75 लाख रूपये से निर्माण कार्य का शिलान्यास बुजुर्ग ग्रामीण के हाथों संपन्न कराया।
इसके बाद गनियारीकला पंचायत के साप्ताहिक बाजार मे संबोधित करते हुए कहा की युरिया नदी मे पुल का निर्माण यहां के लोगो के लिए सबसे जरूरी और बहुप्रतीक्षित चिर-परिचित मांग था, उन्होने कहा की इस पुल के निर्माण के बाद इस पंचायत ही नही बल्की धुरकी प्रखंड सीधा रमना प्रखंड से जुड़ेगा। विधायक शाही ने कहा की गनियारीकला के लोगो ने गत छः माह पहले उन्हें एक मांगपत्र दिया था जिसमे सर्वप्रथम युरिया नदी मे पुल और दुसरा मीरचइया से होते गनियारीकला तक सड़क निर्माण और उपस्वास्थ केंद्र भवन का मांग था, शाही ने कहा की इस पंचायत के इच्छानुसार उन्होने तीनो काम धरातल पर उतार दिया है।
उन्होने कहा की इस क्षेत्र के एक ही गढ़ एक ही परिवार के लोग सातबार विधायक रहे लेकिन पुल को नही बनवा पाए। शाही ने कहा की वह जानते थे इस पुल को नही बनने से कितना कष्ट था और आज उस कष्ट पर विराम लगाने का काम हमने किया है। शाही ने कहा की वह जबसे विधायक बने हैं तबसे लेकर अबतक गनियारीकला मे उन्होने स्कूल, अस्पताल, सड़क, पुल पीने के लिए पानी और बिजली की व्यवस्था देकर लोगो की समस्याओ को खत्म करने का काम आपका बेटा भानू ने किया है। विधायक ने कहा की इसके बाद गनियारी को करवापहाड़ से और अतियारी तक सड़क निर्माण कराने के लिए उनका प्रयास आगे बढ़ चुका है।
इसके बाद विधायक शाही ने वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार मे अबुआ आवास योजना जमीन म्यूटेशन मे और सभी सरकारी कार्यालय मे कमिशन लुट खसोट भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। इसके बाद शाही ने पुर्व विधायक अनंत प्रताप देव नेता ताहिर अंसारी की जमकर आलोचना किया। उन्होने कहा की ताहिर 35 वर्ष जंगल मे राइफल लेकर उग्रवादी बनकर लोगो का कौनसा काम किए सीर्फ डराए धौंस दिखाए लोगो को मारा। कहा की अनंत प्रताप देव दो हजार नौ से लेकर चौदह तक पांच साल विधायक रहे लेकिन आकर हिसाब दें की यहां के लिए उन्होने क्या किया है। उन्होने कहा की हमने आपके लिए अपने समाज की तीन सौ गरीब बहन बेटियों का ब्याह कराया उनका कन्यादान तक भानू ने किया।
इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाती मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्षमण राम, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, मंडल महामंत्री मंगल यादव, श्यामकिशोर विश्वकर्मा, सांसद प्रतिनिधी सुदर्शन प्रसाद, रामदास तेजू कोरवा, रामप्रवेश यादव, संजय जयसवाल, रामदास भुइयां, उपेंद्र यादव शशी कमलापुरी, शालिग्राम गुप्ता, इबरार अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।