विधायक भानू प्रताप शाही ने बीस करोड़ रूपये की योजनाओ का वृद्ध ग्रामीण से कराया शिलान्यास

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

धुरकी|गढ़वा: धुरकी प्रखंड क्षेत्र में विधायक भानु प्रताप शाही ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली तीन सड़क व दो चेक डेम का शिलान्यास बुधवार को किया है. जो टाटीदीरी से भंडार तीन किलोमीटर ढाई करोड़ की लागत से वहीं शिवरी मोड़ से अमजरिया टोले तक 2.88 किलोमीटर 3 करोड़ की लागत से वहीं मिर्चाया मुख्य सड़क से टाटीदीरी होते हुए गनियारी खुर्द 4.700 किलोमीटर 5 करोड़ 71 लख रुपये की लागत से वही दो चेक डेम एक करोड़ 75 लाख की लागत से कुल करीब 11:30 को रुपए की योजनाओं का शिलान्यास गांव के बुजुर्गों से कराया है. इस दौरान विधायक भानु प्रताप शाही ने शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमने कधवन गांव के खोह से जन्म हुआ बेटा आप सबों के बीच में नेता नहीं बल्कि सेवक हूं. आप सबों के आशीर्वाद से हम इस क्षेत्र का तीन-तीन बार विधायक रहा और एक-एक समस्या को जाना. आज हमने जो भी धुरकी प्रखंड के लिए वादा किए थे एक-एक करके निभाने का प्रयास कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि हमने गनियारी खुर्द से टाटीदीरी, भंडार और शिवरी गांव गाव के ग्रामीणों का दर्द को समझा जो जर्जर सड़क पर सफर कर रहे थे बहुत जल्द ही नई सड़क पर चलेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता में बिजली, सड़क, पानी रही है हम एक-एक मूलभूत समस्याओं को समाधान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमसे पहले इस क्षेत्र के 14 विधायक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं लेकिन किसी ने यह आकर दवा नहीं कर सकता कि हम इस गांव में कालीकरण की सड़क बिजली का पोल नल जल की व्यवस्था कराई है. सिर्फ यहां की जनता को गुमराह करने और बोट लेने का काम किया. उन्होंने पूर्व विधायक आनंद प्रताप देव पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने जो 51 बहनों की शादी कराई है उस पर टिप्पणी करते हैं की विधायक ने शादी करकर मोटी रकम कमाये हैं लेकिन उनको इस क्षेत्र के राजा हम तब मानते की 51 बहनों को शादी में एक-एक पत्ता बिंदी भी दान किए होते उन्होंने भी कहा कि पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ताहिर अंसारी अभी फेविकोल की तरह सटे हुए हैं. लेकिन दोनों लोग मिलकर भी हमें हार नहीं सकते हमने खास करके टाटीदीरी और गनियारी पंचायत में एक महीने में चार-चार बार शिलान्यास करने का काम किया है. जहां सड़क अस्पताल बिजली सब स्टेशन के अलावा नल जल की पानी का व्यवस्था हमने किया है उसके बदले मे यहां की जनता हमें अपनी मत देकर आशीर्वाद देने की काम करेगी. कार्यक्रम में भाजपा नेता इंद्रमणि जायसवाल, अनिल चौबे, उपेंद्र चंद्रवंशी, रामदास भुईयां ,आदि ने संबोधन किया जबकि कार्यक्रम कीअध्यक्षता मंडल संयोजक अखिलेश यादव व मनोज कुमार सिंह ने किया, जबकि मंच का संचालन एसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम ने किया।

कार्यक्रम में दामोदर जायसवाल,विधायक प्रतिनिधि रामप्रवेश गुप्ता, संजय जयसवाल, उपेंद्र चंद्रवंशी, सीतर्जन भुईयां शशि कमलापुरी,पंकज गुप्ता, प्रभु शंकर जायसवाल, चांदेव बैठा, सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन गुप्ता, मंगल यादव, तेजू कोरवा, रामप्रवेश यादव, देवीलाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थितथे.

Leave a Comment

error: Content is protected !!