विधायक प्रतिनिधी ने अजमेर दरगाह मे की चादरपोशी मांगी दुआ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Garhwa|News: विधायक प्रतिनिधि मासूम खान ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पद की तीसरी बार शपथ लेने पर औऱ,मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर व मंत्री हफीजुल अंसारी के बनाए जाने पर राजस्थान के अजमेर शरीफ मे ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर बुधवार को चादरपोशी की।

इसके बाद उन्होंने झारखंड प्रदेश में खुशहाली तरक्की अमन चैन एवं भाईचारे और जिला,राज्य एवं देश की तरक्की आपसी भाईचारे बनाए रखने की दुआ मांगी। विधायक प्रतिनिधि मासूम खान ने कहा कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती इस्लाम धर्म के एक महान सूफी संत रहे हैं जिन्होंने इस्लाम के सूखते दरख़्त को हरा किया है। जो गरीबों के मसीहा थे।

उन्होंने कहा कि खुद भूखे रख कर दूसरों को खाना खिलाते थे जो दिन दुनिया के दुखों को दूर करते थे। उन्होंने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज के दरगाह में विभिन्न धर्म एवं वर्गों के लोग पहुंचते हैं। यहां पर हर दिन लोगों का ताता लगा रहता है।

उन्होंने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार से सभी लोगों की आस्था जुड़ी है ख्वाजा गरीब नवाज का दरबार सांप्रदायिक सौहार्द के मिसाल है। इस मौके पर बीडीसी रुस्तम अंसारी, झामुमो कार्यकर्ता राशीद अंसारी का नाम शामिल है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!