Dhurki Garhwa|धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप के सामने एमएस पैथोलॉजी कंप्यूटरीकृत जांच घर का उद्घाटन मंगलवार को मुखिया प्रतिनिधी इसलाम खान पुर्व ब्लाॅक प्रमुख विनोद कोरवा व डाॅक्टर अरूण कुमार सहादत अंसारी ने सामुहिक रूप लैब मे फीता काटकर उद्घाटन किया है।
उद्घाटन के बाद लैब के प्रोपराइटर इनायत खान ने जानकारी देते हुए बताया की धुरकी मे पहलीबार कंप्यूटरीकृत जांच घर का शुभारंभ हुआ है। उन्होने बताया की उनके लैब मे सुगर, मियादी, मलेरिया, स्टील, सीबीसी, प्लेटलेट्स, एलर्जी, लीवर, किडनी, कोलेस्ट्राल, पेशाब, इलेक्ट्रोलाइट, इंफेक्शन व थायरॉइड सहित अनेक प्रकार की जांच की सुविधा आधुनिक कंप्यूटर मशीन से करने की सूविधा है।
वहीं उद्घाटन करने आए मुख्य अतिथियों ने कहा की धुरकी जैसे चिकित्सा स्वास्थ्य के क्षेत्र मे यह बहुत बड़ी उपलब्धी है। प्रखंडवासियों को इससे पहले आधुनिक मशीन और कंप्यूटराइज्ड जांच के लिए गढ़वा डाल्टनगंज रांची जैसे बड़े शहरों की तरफ जाना पड़ता था। लैब के प्रोपराइटर इनायत खान ने बताया की उनके यहां उपरोक्त सभी जांच उचित मुल्य और शुल्क पर किए जाते हैं।