नगरउटारी मे दिनदहाड़े एक की हत्या क्षेत्र मे मची सनसनी मृत व्यक्ति से देसी लोडेड कट्टा भी बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Nagaruntari |Garhwa: शहर के गोसाईबाग में अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर एक युवक की खुलेआम हत्या कर दी। मृत युवक की पहचान गढ़वा के सोनपुरवा निवासी सुरेश राम पासवान का बेटा सत्येन्द्र कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस ने मृत युवक के कमर से देशी लोडेड कट्टा भी बरामद किया है। साथ ही घटनास्थल से बाईक व आठ खोखा बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है। ताबड़तोड़ आठ गोलियों की आवाज से शहर दहल उठा। घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार गोसाईबाग में एक बाईक से दो लोग पहुंचे थे। एक बाईक पर सवार दो लोग लाईन होटल के समीप बाईक रोक कर एक बाईक में हवा लेने लगे तथा दूसरा गुटखा लेने के लिये गुमटी पर गया था।

इसी बीच दूसरे बाईक पर भी दो अपराधी लाईन होटल के पास पहुंचे तथा बाईक खड़ा कर गुटखा लेने गये सत्येन्द्र कुमार को लक्ष्य साधते हुये ताबड़तोड़ गोली चला दी। जिससे सत्येन्द्र कुमार उर्फ सत्या पासवान की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक भाग कर जान बचाया। फायरिंग करने के बाद जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक दोनों अपराधी बाईक पर सवार होकर उत्तर दिशा की ओर भाग निकले। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की तथा शव को कब्जे में लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी। मृत युवक की तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कमर से देशी कट्टा बरामद किया है। साथ ही आठ खोखा एवं एक ग्लैमर बाईक बरामद किया है। उधर घटना के बाद शहर में भय का माहौल व्याप्त है। घटना के एक घंटे बाद सत्येन्द्र कुमार का भाई विकास पासवान ने भागते हुये थाना पहुंच कर पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!