धुरकी नगरउटारी मुख्य पथ स्थित प्रखंड मुख्यालय के निकट ग्रेडर से वृद्ध की कुचलकर दर्दनाक मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

धुरकी|गढ़वा: धुरकी अंबाखोरया नगरउटारी निर्माणाधीन पथ मे ग्रेडर मशीन से 65 वर्षीय वृद्ध की सोमवार को घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना धुरकी प्रखंड मुख्यालय के मुख्य गेट के निकट हुई है, सड़क निर्माण का कार्य करा रहे एनजी प्रोजेक्ट लिमिटेड का ग्रेडर मशीन सुबह 11 बजे धुरकी थाना से लेकर प्रखंड मुख्यालय कर्पुरी चौक तक मेटल व डस्ट जीएसबी को सड़क पर बिछाने और सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा था। इसी क्रम मे टाटीदीरी गांव निवासी महेश साव उर्फ चटपटी साव रोजाना दिनचर्या की तरह अपने टीवीएस मोपेड से चावल गेंहू की खरीद बिक्री करने के लिए वह अपने घर से धुरकी आए थे। तभी प्रखंड मुख्यालय के निकट ग्रेडर से सड़क निर्माण का काम चल रहा था और चलते ग्रेडर के पिछे से वह जैसे ही क्राॅस करने लगे तभी वह अनियंत्रित होकर सड़क पर मोपेड के साथ गिरे और इसी क्रम मे ग्रेडर ने उन्हें बीच सड़क पर ही कुचल दिया और उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इधर इस घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने धुरकी नगरउटारी मुख्यालय पथ को दोनो तरफ से जाम कर दिया और मृतक महेश साव के परिजनो को पांच लाख रूपये अविलंब मुआवजे की मांग करने लगे। विस्तार से खबर थोड़ी देर मे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!