Dhurki|Garhwa: कांग्रेस के गढ़वा जिलाध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने रांची मे झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री इरफान अंसारी से मिलकर अपने गृह प्रखंड धुरकी मे पीडब्ल्यूडी पथ से मस्जिद होते हुए दिलवर मियां के घर तक जिसकी दूरी दो किलोमीटर है, इस पथ को कालीकरण करने के लिए जिलाध्यक्ष ने मंत्री को आवेदन सौपा है। इस संबंध मे जिलाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित धुरकी-बिलासपुर पीडब्ल्यूडी पथ के गुलशन चौक से मस्जिद होते दिलवर मियां के घर तक जाने के लिए आजादी के बाद से अबतक सड़क का कालीकरण नही किया गया है। वहीं इस पथ के नही बनने से अल्पसंख्यकों की एक बड़ी आबादी जर्जर सड़क पर चलने और सड़क पर ही नाली का पानी बहने से लोगो को बहुत परेशानी हो रही है। जिलाध्यक्ष ने बताया की झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री ने उनके आवेदन को ध्यान से पढ़ा और इसपर गंभीरतापूर्वक गौर करते हुए सड़क निर्माण की स्वीकृती प्रदान करने के लिए उन्हें आश्वस्त किया है। जिलाध्यक्ष ने कहा की गढ़वा जिले की छोटी-बड़ी जनसमस्याओं के निदान के लिए उन्हें आमजनो से निरंतर आवेदन प्राप्त होता रहता है, उन्होने कहा की गढ़वा जिला कांग्रेस कमिटी का वह जबसे जिलाध्यक्ष बने हैं तबसे गढ़वा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र सहित सभी प्रखंडों से मिलने वाला आमजनो के माध्यम से मिलने वाले आवेदन पर उनके द्वारा निवारण करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है।