गढ़वा शहर मे खुला ऑप्टिकल पैलेस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गढ़वा| गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित शहर के मेन रोड स्थित किलर शो रूम के सामने गढ़वा के प्रमुख आंख के चश्मे के प्रतिष्ठित व साईं नेत्रालय व चश्मा घर के प्रोपराइटर मो तौकीर ने शुक्रवार को ऑप्टिकल पैलेस का उद्घाटन डाॅ ज्वाला प्रसाद सिंह,

इंडियन रेड क्राॅस सोसाइटी के अध्यक्ष डाॅ. मुरली प्रसाद गुप्ता समाजसेवी धनंजय गोड़ व विनोद हाथों सामुहिक रूप से भव्य ऑप्टिकल पैलेस का उद्घाटन कराया गया है। ऑप्टिकल पैलेस के उद्घाटन के बाद डाॅ.ज्वाला प्रसाद सिंह ने कहा की आंख हमारे शरीर सबसे अहम हिस्सा है और आंखों के प्रति किसी भी इंसान को हमेशा सचेत व सुरक्षित रहना चाहिए, उन्होने कहा की अगर आंख मे किसी भी तरह की परेशानी हो तब सबसे पहले उसका उपचार कराना जरूरी है।

उन्होने कहा की गढ़वा शहर मे आंख के मामले जिलेभर के लोगो के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नही है अब यहीं पर इलाज संभव है। वहीं डाॅ. मुरली प्रसाद ने कहा की आंख मे किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसे इलाज कराना चाहिए, वहीं ऑप्टिकल पैलेस के उद्घाटन के बाद अब शहर और गढ़वा जिले के लोगो के लिए यहां आंखों के टेस्ट व किसी भी प्रकार के चश्मे के लिए अब दुसरे शहरों से निर्भरता समाप्त हो रही है।

वहीं ऑप्टिकल पैलेस के प्रोपराइटर व गढ़वा शहर के सबसे पुराने व जानेमाने चश्मा घर व साई नेत्रालय के निर्देशक मो. तौकीर ने कहा की उन्हें आंख से संबंधित चश्मे और किसी भी तरह की बिमारी के संबंध मे एक लंबा अनुभव रहा है, उन्होने बताया की जब उनके पहले के प्रतिष्ठान मे जिलेभर के लोग युपी, एमपी बिहार

 

व देश के विभिन्न हिस्से से यहां के लोग जब अपनी आंखो का इलाज कर चश्मे बनवाने आते थे तब उन्हें महसूस हुआ की गढ़वा शहर मे इलाज से लेकर सभी प्रकार की चश्मे के लिए एक प्रतिष्ठान गढ़वा शहर मे होना अतिआवश्यक है।

इसी को देखते हुए उन्होने ऑप्टिकल पैलेस का नया प्रतिष्ठान गढ़वा वासियो के लिए खोला है। उन्होने कहा की उनके प्रतिष्ठान मे सभी ब्रांड के चश्मे उपलब्ध हैं। इस दौरान सोनू आलम, विक्की व अन्य लोग उपस्थित थे।

1 thought on “गढ़वा शहर मे खुला ऑप्टिकल पैलेस”

Leave a Comment

error: Content is protected !!