दशहरा पर्व शांतिपूर्ण माहौल मे हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए धुरकी थाना मे शांति समिती की बैठक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Dhurki|Garhwa: धुरकी थाना कार्यालय के परिसर मे नवरात्र और दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने हेतु धुरकी व सगमा प्रखंड के अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी उपस्थित थे। बैठक मे दोनो प्रखंड के जनप्रतिनिधी पुजा समिती और प्रबुद्धजनो ने अपने-अपने गांव मे कितने स्थलों पर मुर्ति रखी जाती है और कब विसर्जन किया जाता है इसपर विस्तारपुर्वक चर्चा किया गया।

वहीं अंचल अधिकारी ने सगमा और धुरकी प्रखंड के सभी पुजा कमिटी और प्रबुद्धजनो से दशहरा पर्व के दौरान आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण विधी व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील किया, अंचल अधिकारी ने कहा की पर्व के दौरान किसी भी तरह का वाद-विवाद और शांति भंग करने वाले असमाजिक तत्व के लोगो की पहचान कर पुलिस प्रशासन को तत्काल सूचना दें। उन्होने कहा की पर्व के दौरान आपसी भाईचारा और सद्भावना बनाएं रखना है। वहीं प्रभारी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने कहा की पर्व के दौरान शांति भंग करने वालों पर पुलिस तत्काल कड़ी कार्रवाई करेगी, उन्होने कहा की पूजा पंडाल की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी पूजा कमेटी के लोग भुलेंटिएर को कमिटी का बैच लगाकर रहना होगा।

उन्होने कहा की अवैध रूप से शराब बनाने और बिक्री करने वालों के खिलाफ पूलिस सूचना दें। उन्होने कहा की मुर्ति विसर्जन के दौरान निर्धारित मार्ग से ही जुलुस निकालें और मुर्ती विसर्जन करेंगे। उन्होने कहा पुजा पंडाल मे सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी कमिटी के लोग अपने-अपने पंडाल मे भुलेंटिएर को कमिटी का बैच लगाकर रखेंगे। थाना प्रभारी ने आमजनो से आग्रहपूर्वक कहा है की पर्व को शांतिपूर्ण भाइचारे के साथ मनाएं। इस दौरान प्रखंड प्रमुख शांति देवी, अजय साव, धर्मेंद्र यादव, सदर पंचायत के मुखिया महबूब अंसारी, पुर्व जिप सदस्य जानकी सिंह, नंदगोपाल यादव, साबिर अंसारी, सत्यनारायण बैठा, अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता, दामोदर जायसवाल, कुदुस अंसारी, अख्तर अंसारी सहित दोनो प्रखंड के लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!