एसडीपीओ ने धुरकी मे पुलिसबल के साथ रामनवमी पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए किया फ्लैग मार्च।
धुरकी|गढ़वा: रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ मनाने के लिए अनुमंडल पुलिस अधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने धुरकी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव मे सोमवार को डोर-टू-डोर मोटरसाइकिल से घुम-घुमकर फ्लैग मार्च निकाला।
इस दौरान पुलिस निरीक्षक रत्न कुमार सिंह थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के साथ अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने धुरकी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव व पंचायतो मे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आपसी भाइचारा और सौहार्द के साथ पर्व मनाने के लिए लोगो को संदेश दिया। वहीं मोटरसाइकिल से फ्लैग मार्च टाटीदीरी भंडार अंबाखोरया रक्सी कदवा खुटिया खाला होते हुए धुरकी थाना कार्यालय मे पहुंचकर फ्लैग मार्च का समापन किया। थाना प्रभारी ने कहा की पर्व के दौरान किसी भी तरह से शांति भंग ना हो इसके लिए पुलिस चुस्त-दुरुस्त है, वहीं अगर पर्व के दौरान किसी भी तरह की गै कानुनी गतिविधी होगी तब पुलिस उसपर कड़ी कार्रवाई करेगी।