Dhurki|Garhwa: धुरकी थाना क्षेत्र के भंडार गांव से पुलिस ने एक ग्रामीण का शव गांव के ही गेखुल खाड़ जंगल से शुक्रवार को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है। इस संबंध मे थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की मृतक व्यक्ति भंडार गांव निवासी 62 वर्षीय छोटु भुइयां की पहचान हुई है। उन्होने बताया की छोटु भुइयां रोजाना की तरह अपने बकरियों को लेकर विगत गुरुवार को सुबह जंगल मे चराने गया था।
इसके बाद वह शाम होने के बाद जब घर नही लौटा तब घर के परिजन छोटु भुइयां को खोजने निकल पड़े इसके बाद गांव के ही गेखुल खाड़ जंगल मे छोटु भुइयां का शव जमीन मे मृत अवस्था मे पड़ा हुआ था, वहीं मृत छोटू भुइयां के सीर, गर्दन और माथे पर धारदार हथियार से वार कर नृशंस तरिके से हत्या कर दी गई थी। इधर शव देखे जाने के बाद ग्रामीणो ने परिजनो को और थाना को सुचना दिया, इसके बाद शव को पुलिस ने जंगल से बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया की मृतक के परिजनो की तरफ अभीतक लिखित किसी भी प्रकार की आवेदन थाने मे नही मिली है। वहीं धारदार हथियार से छोटू भुइयां की हत्या की घटना के बाद पुरे गांव मे दहशत बनी हूई है।