थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने धुरकी थाना भवन व मंदिर का कराया जीर्णोद्धार,मंदिर मे सपरिवार किया रूद्राभिषेक सकारात्मक पहल की ही रही चर्चा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Dhurki|Garhwa: धुरकी थाना कार्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर मे थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने शनिवार को अपनी धर्म पत्नि के साथ विधिवत मंत्रोच्चार के साथ रूद्राभिषेक पुजा अर्चना कर क्षेत्र मे सुख शांति और समृद्धि की कामना की।
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार धर्म पत्नि के साथ विधिवत पुजा अर्चना करते
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार धर्म पत्नि के साथ विधिवत पुजा अर्चना करते
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने जबसे धुरकी थाना का कमान संभाला है, तबसे खासकर थाना परिसर मे साफ-सफाई एवं स्वच्छता का विशेष रूप से ख्याल रखा है। उन्होने स्वयं शिव मंदिर की साफ-सफाई की और रंग-रोगन भी कराया वहीं थाना भवन को अपने निजी खर्चे से रंग-रोगन कराने के बाद थाना प्रभारी ने शिव मंदिर मे अपनी धर्म पत्नि के साथ पुरे विधी-विधान के साथ रूद्राभिषेक किया। रूद्राभिषेक हवन-पूजन के बाद थाना प्रभारी ने क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि अमन चैन शांती की कामना भी की।
थाना प्रभारी ने कहा की थाना भवन का बहुत दिनो से देखभाल के अभाव मे भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था मे हो चुका था थोड़ा-बहुत मरम्मत के अभाव मे भवन जर्जर होने के कगार पर था। वहीं उन्होने स्वयं अपने निजी खर्चे से भवन और मंदिर का जीर्णोद्धार कराया है। वहीं साफ-सफाई रंग-रोगन और जीर्णोद्धार के बाद थाना परिसर स्वच्छ और शांतिपूर्ण वातावरण के साथ सुंदर हो गया है। थाने मे कोइ भी आम व खास पहुंचने के बाद थाना प्रभारी के इस पहल की जमकर लोग सराहना कर रहे हैं।
थाना परिसर मे रूद्राभिषेक हवन-पूजन के बाद लोगो को प्रसाद भी ग्रहण कराया जा रहा है, थाना प्रभारी के इस सकारात्मक पहल की खुब चर्चा हो रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!