बैलिया गांव से थाना प्रभारी ने अवैध रूप से बालु का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को किया जब्त मचा ‘हड़कंप’

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

धुरकी पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर अवैध बालु का खनन और परिवहन कर रहे चार ट्रैक्टर को जब्त कर कार्यावाई की।

धुरकी!गढ़वा: धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा प्रखंड अंतर्गत बैलिया गांव से थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने गुरुवार को एक अवैध बालु लदे ट्रैक्टर को जब्त कर बालु के अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए कार्यावाई किया है।

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार

थाना प्रभारी ने अवैध बालू खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए एक सप्ताह के अंदर चार बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर कार्यावाई की है।

धुरकी पुलिस ने अवैध बालु लदे ट्रैक्टर को किया जब्त
धुरकी पुलिस ने अवैध बालु लदे ट्रैक्टर को किया जब्त

उन्होने बताया की एसपी के दिशा-निर्देश पर थाना क्षेत्र मे अवैध शराब कारोबार व गोरखधंधा पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुस्तैदी के साथ अपना काम कर रही है। वहीं थाना प्रभारी द्वारा एक के बाद एक अबतक कुल चार अवैध बालू का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को जब्त कर कार्यावाई करने के बाद क्षेत्र मे अवैध बालु का उत्खनन और परिवहन करने वाले ट्रैक्टर ट्रीपर और हाइवा ऑनर्स और चालक मे हड़कंप मच गया है।

आपको बता दें धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत कनहरतटीय प्रतिबंधित बालु घाटो से इन दिनो अवैध रूप से बालु का खनन कर परिवहन किया जा रहा था, इसके बाद थाना प्रभारी ने बालु के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए एक सप्ताह के अंदर चार ट्रैक्टर को जब्त कर कार्यावाई की है। उन्होने कहा की जब्त किए गए ट्रैक्टर पर अग्रिम कार्यावाई हेतु जिला खनन कार्यालय को प्रेषित कर दिया गया है। वहीं इस कार्यावाई मे एएसआई शैलेंद्र कुमार यादव व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!