कड़ाके की ठंड धुरकी प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे पुआल पर जम रहे हैं पत्थर अलाव की आवश्यक्ता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ठंड को बढ़ने से जन-जीवन हुआ अस्त व्यस्त अलाव की आवश्यक्ता।

मुनीर|खान|धुरकी|गढ़वा: धुरकी प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों मे पड़ रही है कड़ाके की ठंड,घास और फसलों के पुआल और अन्य जगहों पर सुबह-सुबह जम रहे हैं पत्थर। क्षेत्र मे 14 जनवरी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है वहीं ठंड और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के कारण लोगो का दिनचर्या मे बदलाव हुआ है। दिनभर खिली धूप मे लोग ठंड के प्रकोप से धुप सेंकते दिखते हैं, क्षेत्र के लोगो का कहना है की चौदह जनवरी से ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है वही चौदह जनवरी से पुर्व क्षेत्र मे रूक-रूककर हुए बारिश और ओस सहित बादल के पुरी तरह छंट जाने के बाद ठंड मे काफी इजाफा हुआ है। लोग शाम को पांच बजते ही अपने-अपने घरों मे पहुंच जाते हैं, पुरी रात आसमान साफ रहने के कारण गिरा हुआ ओस कड़कड़ाती ठंड के प्रकोप से फसलो के पुआल भुसा और घास पर बर्फ जम जा रहे हैं। लोगो का कहना है की ठंड का प्रकोप इतना बढ़ गया है की स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियो को प्रमुख स्थलों पर अभी अलाव का प्रबंध करना अतिआवश्यक है। वहीं विगत एक सप्ताह पुर्व भी अलाव का प्रबंध अंचल अधिकारी के द्वारा गुलशन चौक, कर्पुरी चौक, चांदनी चौक और बस स्टैंड के समीप किया गया था। वहीं अभी जिस तरह से ठंड मे वृद्धि हुई है, उस लिहाज से अलाव का प्रबंध होना चाहिए। वहीं ठंड के बढ़े हुए प्रकोप से आम व खास लोगो की दिनचर्या मे बदलाव हो गया है। सुबह आठ बजे तक लोग अपने-अपने घरों मे दुबके रहते हैं, वही जबतक धुप पुरी तरह नही निकलता है तबतक लोग अपने घरों से बाहर नही निकलते हैं। ठंड के बढ़े हुए प्रकोप को देखकर टीएडी न्यूज आमजनो से अपील कर रहा है की घर से बाहर निकलने से पहले गर्म व उनी कपड़े जुते और टोपी लगाकर ही अपने-अपने घरों से बाहर निकलें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!