धुरकी|गढ़वा: गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने धुरकी थाना क्षेत्र के उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे रक्सी खुटिया खाला गांव मे पहुंचकर मंगलवार को विभिन्न बुथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम मे नगरउटारी के एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार सदलबल के साथ मौजुद थे।
एसपी ने निरीक्षण के क्रम खाला पंचायत स्थित मध्य विद्यालय परिसर का मुआयना किया और विद्यालय परिसर मे शौचालय शुद्ध पेयजल बिजली आवागमन हेतु सभी सुविधाओं का अवलोकन करने के बाद थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। वही एसपी ने बातचीत करते हुए कहा की पलामू संसदीय सीट पर सांसद के लिए आगामी 13 मई को वोटिंग होना सुनिश्चित है, इसके लिए गढ़वा पुलिस सभी सुदुरवर्तीय संवेदनशील बुथ और गांवों मे डोर-टू-डोर निरीक्षण व भ्रमण कर लोगो को वोट देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। एसपी ने कहा की वोटिंग से पहले बाहर से आने वाले अतिरिक्त सुरक्षाबलो को ठहराने के लिए उन्होने विद्यालय भवन परिसर मे बुनियादी सुविधाओं की समुचित जानकारी ली है।
एसपी ने कहा की आम मतदाताओं को शांतिपूर्ण माहौल मे वोटिंग करने के लिए गढ़वा पुलिस तत्पर है, और आम मतदाता आगामी 13 मई को लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व मे अपने घरो से निकलकर अपने बुथ मे जाएं और वोट डाले, उन्होने कहा की वोट डालना आमजनो का मौलिक अधिकार है। और पुलिस प्रशासन आम मतदाताओं को सुरक्षित और शांतिपूर्ण निष्पक्ष माहौल मे वोटिंग कराने के लिए निरंतर सुदुरवर्तीय ग्रामीण क्षेत्रों मे पहुंचकर लोगो को मतदान करने के लिए अपील किया जा रहा है।