धुरकी|गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने एसडीपीओ सत्येंद्र नरायण सिंह पुलिस निरीक्षक रत्न कुमार सिंह व थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के साथ धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतर्राज्यीय छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे गांव व बुथ का रविवार को निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम मे एसपी ने सर्वप्रथम अंबाखोरया उच्च विद्यालय भवन परिसर मे पहुंचकर पेयजल शौचालय व विद्युत व्यवस्था का आकलन किया।
एसपी ने निरीक्षण के क्रम मे बताया की लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग से पहले बुथों पर जाने के लिए बनाए गए कलस्टर का वह निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होने बताया की मतदान से पहले बाहर से आने वाले पोलिग पार्टी अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा बलों को ठहरने के लिए विद्यालय भवन के कमरे विद्यालय परिसर मे पर्याप्त बुनियादी सुविधाओं को दुरूस्त करने व अन्य कमियों को व्यवस्थित करने के लिए वह निरीक्षण कर रहे हैं।
वहीं निरीक्षण के क्रम मे एसपी ने थाना प्रभारी को बाहर से आने वाले अतिरिक्त सुरक्षाबलो को ठहरने से पहले पेयजल शौचालय विद्युत व्यवस्था सहित अन्य सभी सूविधाओ को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए हैं। एसपी ने बताया की लोकसभा चुनाव के चौथे चरण मे 13 मई को मतदान होगा, उन्होने कहा की वोटिंग से पहले गढ़वा पुलिस सभी संवेदनशील अतिसंवेदनशील क्षेत्रो मे भयमुक्त माहौल को बनाने मे कार्यरत है। वहीं मतदान के दिन सभी मतदाता अपने-अपने घरो से निकलकर उत्साह के साथ अपने मत का प्रयोग करेंगे। वहीं शांतिपूर्ण विधी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गढ़वा पुलिस सदैव तत्पर है। इस दौरान थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार