झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने मृतक वशीम शज्जाद की संदेहास्पद मौत के मामले का जांच करने तीन सदस्यीय टीम के साथ धुरकी पहुंचे थे इसके बाद एसपी ने वशीम शज्जाद मौत के मामले मे चल रहे अनुसंधान का जांच करने पहुंचे धुरकी
धुरकी|गढ़वा, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने शनिवार को धुरकी थाना कार्यालय मे पहुंचकर वसीम शहजादा की संदेहास्पद मौत के मामले से संबंधित केस मे एसपी ने स्वयं जांच किया। वहीं इस दौरान एसपी ने खाला गांव में घटनास्थल पर पहुंच कर आस पास के लोगों से वशीम शज्जाद की संदेहास्पद मौत के संबंध मे जानकारी ली। और बताया कि विगत 7 अप्रैल को वशीम शज्जादौ की मौत संदेहात्मक हुई थी और इस मामले मे प्राथमिकी दर्ज की गई थी और इसकी जांच चल रही है। एसपी ने बताया की उसी जांच क्रम में घटनास्थल पर जाकर लोगों से जानकारी ली है और इस मामले की आगे जांच की प्रक्रिया भी चल रही है। आपको बता दें कि गत दो दिन पहले वशीम शज्जाद की मौत की समीक्षा करने झारखंड राज्य के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हेयतुल्लाह खान अपने तीन सदस्य टीम के साथ धुरकी आए थे और उन्होंने भी आसपास के लोगों से जानकारी ली थी और मृतक के परिजनों से भी मुलाकात किया था इसके बाद घटना के विषय में अध्यक्ष ने स्वयं वशीम शज्जाद की संदेहास्पद मौत के मामले मे मृतक के पिता के दिए गए आवेदन के आलोक मे संज्ञान लेकर जांच किया और स्थानीय मीडिया कर्मियो से बातचीत कर कहा था की इस मामले मे निष्पक्ष जांचोप्रांत कानुनी कार्यावाई होगी। इस दौरान अनुमंडल पुलिस अधिकारी प्रमोद कुमार केसरी व थाना प्रभारी संतोष कुमार उपस्थित थे।