स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने धुरकी थाना मे पांच लोगो के विरूद्ध दर्ज कराई नामजद प्राथमिकी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Dhurki | Garhwa: बालु के अवैध उत्खनन और परिवहन के विरूद्ध स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने गुरुवार को कनहरतटीय बालु घाटों का निरीक्षण कर धुरकी थाने मे पांच नामजद लोगो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया है.

उपेंद्र कुमार थाना प्रभारी धुरकी
उपेंद्र कुमार थाना प्रभारी धुरकी

स्पेशल टास्क फोर्स टीम मे शामिल एसडीएम प्रभाकर मृद्धा जिला खनन अधिकारी राजेंद्र उरांव वन क्षेत्र अधिकारी प्रमोद कुमार एसडीपीओ सत्येंद्रनरायण सिंह व अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी फाॅरेस्टर प्रमोद कुमार यादव ने कनहरतटीय सामो घाट पर धावा बोला, वहीं सामो घाट के निकट सुरक्षित वन क्षेत्रों मे बालु का कनहर नदी से अवैध खनन कर डंप भी किया गया था. इस संबंध मे थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की स्पेशल टास्क फोर्स टीम मे एसडीएम, डीएमओ, रेंजर, सीओ के

निर्देश पर पांच लोगो के विरूद्ध धुरकी थाने मे नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया की 900 घन फुट, 500 घन फुट, 300 घन फुट सहित कुल 5600 घन फुट बालु का अवैध भंडारण करने के आरोप मे कार्यावाई की गई है. जिसमे परासपानीकला गांव निवासी प्रिंस गुप्ता, नंदू गोड़, विकास चंद्रवंशी व मीरचइया गांव निवासी तौफीक अंसारी व धुरकी गांव निवासी मुकेश गुप्ता पर अवैध उत्खनन बालु भंडारण और परिवहन करने के आरोप मे नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Leave a Comment

error: Content is protected !!