Dhurki|Garhwa: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकाल के अंतिम कैबिनेट की बैठक मे राज्य की किशोरियों और महिलाओं को मइयां सम्मान की राशी जिसकी शुरुआत एक हजार रूपये से कई गई थी उसमे 1500 रूपये की बढ़ोतरी करते हुए 2500 रूपये कर दी गई है.
वहीं मइयां सम्मान योजना का लाभ ले रही महिलाएं मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस फैसले से खुश हैं और विभिन्न गांव मे महिलाएं बैठक कर इसका श्रेय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधायक कल्पना सोरेन को दिया है. मइया सम्मान योजना की राशी मे बढ़ोतरी करने के बाद धुरकी प्रखंड सहित अन्य गांव की महिलाओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और पुर्व विधायक सहित सभी कार्यकर्ताओं के साथ खुश होकर आभार प्रकट किया है.
धुरकी प्रखंड के शक्ति गांव की महिलाओं ने झामुमो प्रखंड कमिटी धुरकी के नेता इसराईल खान धीरेंद्र यादव शैलेश यादव बसंत सिंह गोड़ से कहा की मइयां सम्मान योजना से वह सभी महिलाएं काफी खुश हैं, महिलाओं ने कहा की एक हजार उनके आवश्यकतानुसार कम था जिसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बढ़ाकर इसे 25 सौ रूपये कर दिया है. वहीं नगरउटारी पंचायत क्षेत्र के सूर्य मंदिर के परिसर में बड़ी संख्या में महिलाएं झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता सह पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव के पास पहुंच राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और मिठाई खिलाया.
इस दौरान महिलाएं हेमंत सोरेन जिंदाबाद, झारखंड की शेरनी कल्पना सोरेन जिंदाबाद,अनन्त प्रताप देव व ताहिर अंसारी जिंदाबाद के नारे लग रहे थे. वही पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अनोखा काम कर रहे हैं इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही है लेकिन आज तक महिलाओं के लिए कोई भी काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि आज से पहले मईयां सम्मान योजना के तहत सभी माताए और बहनों को₹1000 की राशि दिया जा रहा था लेकिन अब दिसंबर माह से ₹2500 सौ रूपये उनके खाते मे दिया जाएगा. उन्होने कहा को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महिलाओं को सशक्त सुदृढ़ बनाने में काफी सफल साबित हुए हैं और इसबार चुनाव मे पुनः राज्य के लोग जेएमएम गठबंधन की सरकार बनाएंगे। मौके पर झामुमो नेत्री किरण देवी,महिला मोर्चा अध्यक्ष उषा देवी,जसिंतना टोप्पो,बसंती देवी, सुनीता देवी,अनिता देवी, लक्ष्मनिया देवी, शांति देवी,ममता देवी,सीता देवी,ललिता देवी,कुसुम देवीं,बिंदा देवी,बबिता देवी,चन्द्रवती देवी,चम्पा देवी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।