एसपीडी हाइस्कूल हरिहरपुर, आश्रम आवासीय बालिका विद्यालय मझिगावां और अपग्रेडेड हाइस्कूल मेरौनी के मैट्रिक परीक्षा का केंद्र अब मिडिल स्कूल हरिहरपुर में होगा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Bandhidhar Nagar|Garhwa: विधायक अनंत प्रताप देव के पहल पर भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र तीन स्कूलों का परीक्षा केंद्र बदल दिया गया है। इसकी जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान विधायक प्रतिनिधि सह शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय ने देते हुए बताया कि एसपीडी हाइस्कूल हरिहरपुर, आश्रम आवासीय बालिका विद्यालय मझिगावां और अपग्रेडेड हाइस्कूल मेरौनी के मैट्रिक परीक्षा का केंद्र अब मिडिल स्कूल हरिहरपुर में होगा।

उन्होंने बताया कि पहले एसपीडी हाइस्कूल का कांडी, मझिगावां का लमारी और मेरौनी का परीक्षा केंद्र कांडी में था। जिस कारण यहां के छात्र छात्राओं को परीक्षा देने काफी दूर जाना पड़ता था। जिसे लेकर यहां के लोगों ने विधायक अनंत प्रताप देव से मिलकर परीक्षा केंद्र हरिहरपुर में कराने की मांग की थी। जिसे लेकर विधायक ने डीसी को परीक्षा केंद्र बदलने के लिए पत्र लिखा था। विधायक के पहल पर परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक डीसी की अध्यक्षता में आयोजित हुई थी। जिस बैठक में परीक्षा केंद्र बदलने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि विधायक ने हरिहरपुर क्षेत्र की जनता को सौगात दी है। जनता से किए हरेक वादे विधायक पूरा करने में लगे हैं। परीक्षा केंद्र बदले जाने से छात्र छात्राओं समेत पूरी जनता खुश है। उक्त दौरान झामुमो नेता विश्वनाथ पाल, दीपक कुमार, दशरथ बैठा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!