पुतुर से पलायन कर मजदुरी करने गए युवक का घर आया शव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Ramanand Prajapati|Sagma: धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा प्रखण्ड अंतर्गत पुतूर गांव निवासी बिशुन प्रजापति के 24 वर्षीय पुत्र सखीचन्द प्रजापति कि छत्तीसगढ के रायपुर में करंट की चपेट आने से मौत गई। शव आते ही स्वजनों में मचा कोहराम प्राप्त जानकारी के अनुसार सखीचन्द प्रजापति अपने अन्य मजदूरों के साथ छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित सम्भव स्टील प्लांट में सरिया सेट्रिंग का काम करने एक माह पहले गया था। इसी दौरान बीते 26 सितंबर को शाम 5 बजे प्लांट में सेट्रिंग का प्लेट खोलने के दौरान हाई वोल्टेज करेंट की चपेट में आ जाने से घायल हो गया। इसके बाद कंपनी के द्वारा स्थानीय अस्पताल में इलाज कराने के दौरान इसका मृत्यु हो गया। वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा कागजी कार्रवाई करते हुए घर से पहुंचे परिजनों को मृतक के शव को सुपुर्द कर दिया। जिसे ठेका कंपनी के द्वारा एम्बुलेंस के माध्यम से मृतक का शव घर भेजवाया गया। इधर 28 सितंबर की रात्रि में शव पहुंचते ही स्वजनो के चीख पुकार से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गया।चीख पुकार कि सूचना मिलने के बाद मुखिया पति हनुमंत यादव, भाजपा के मंडल अध्यक्ष दिलीप यादव, महा सचिव धर्म जित यादव, विधायक प्रतिनिधि बबलू ठाकुर, राजेश बैठा, मृतक के घर पहुंचकर सांत्वना देते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा की मृतक हमारे पार्टी के कुशल कार्यकर्ता थे इनकी मृत्यु से हम सभी काफी मर्माहत है, विधायक भानु प्रताप शाही की तरफ से सोक संवेदना प्रकट करते है। सखीचन्द की मृत्यु होना पार्टी के लिए अपूरणीय छती है। दुःख की इस घड़ी में हमारी पार्टी परिवार जनों के साथ डट कर खड़ा है। मौके पर शव को देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद थे

Leave a Comment

error: Content is protected !!